अमेरिका: कोरोना वायरस व्हाइट हाउस के अंदर अपना घेरा लगातार बढ़ा रहा है. डोनाल्ड ट्रंप और पत्नी मेलानिया ट्रंप के संक्रमित होने के बाद अब राष्ट्रपति के सबसे बड़े अधिकारी पॉजिटिव पाए गए हैं. डोनाल्ड ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकार और उच्च सैन्य अधिकारी स्टीफन मिलर में कोरोना की पुष्टि हुई है. व्हाइट हाउस के अंदर संक्रमण का ताजा मामला सामने आने के बाद कोरोना वायरस की चपेट में आनेवाले स्टाफ की तादाद 10 हो गई है.
व्हाइट हाउस के संक्रमित अधिकारियों की संख्या हुई 10
व्हाइट हाउस के वरिष्ठ सलाहकार स्टीफन मिलर ने कोरोना से संक्रमित होने की खुद पुष्टि की है. उन्होंने एक बयान में कहा, “पिछले पांच दिनों से सेल्फ-आइसोलेशन में और दूर रहकर मैं काम कर रहा हूं. कल यानी सोमवार तक हर दिन की कोरोना जांच में मेरी रिपोर्ट निगेटिव आती रही लेकिन आज यानी मंगलवार को मैं पॉजिटिव पाया गया हूं. इसलिए मैं क्वारंटाइन में हूं.”
कोरोना वायरस प्रसार के बीच मंगलवार को व्हाइट हाउस ने स्टाफ के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षा पर संशोधित गाइडलाइन जारी की. जिसमें बताया गया, “राष्ट्रपति और प्रथम महिला के नतीजे पॉजिटिव आने के बाद सभी स्टाफ को पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट किट पहने की सलाह दी जाती है. इसके अलावा सुरक्षा के जरूरी उपाय को जारी रखने की भी हिदायत जी जाती है.” स्टीफन मिलर की पत्नी केटी मिलर उप राष्ट्रपति माइक पेन्स की प्रवक्ता हैं. मई में कोरोना वायरस ने उनको भी अपनी चपेट में ले लिया था. हालांकि इलाज के दौरान उन्होंने कोरोना वायरस को मात देकर स्वस्थ हो गई थीं.
डोनाल्ड ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकार भी कोरोना पॉजिटिव
बताया जाता है कि जुलाई में स्टीफन मिलर की 97 वर्षीय दादी की कोविड-19 की पेचीदगियों के कारण मौत हो गई थी. हालांकि उस वक्त व्हाइट हाउस ने कोविड-19 से उनकी मौत की खबरों का खंडन किया था. लेकिन व्हाइट हाउस के बयान पर मिलर के चाचा ने डेथ सर्टिफिकेट पेश किया. जिसमें उनकी मौत का कारण ‘सांस का रुक जाना’ और कोविड-19 बताया गया था. अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए भाषण लिखने वाले मिलर की पहचान प्रवासियों के सिलसिले में कड़े रुख रखनेवाले के तौर पर होती है.