पुष्पराजगढ़ आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम की कलेक्टर, जिपं. सीईओ ने की समीक्षा
निर्धारित पैरामीटर के अनुरूप शत-प्रतिशत कार्यों के संबंध में विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश
अनूपपुर
जिले के आकांक्षी ब्लॉक पुष्पराजगढ़ में निर्धारित पैरामीटर अनुसार स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, कृषि, आजीविका मिशन के कार्यों की कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने समीक्षा की। बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं की जांच, कृषि विभाग द्वारा स्वाईल हेल्थ कार्ड के वितरण, महिला बाल विकास विभाग द्वारा कुपोषण की दर और इससे पूर्ण निजात के लिए किए जा रहे कार्यों के संबंध में चर्चा की गई।
बैठक में महिला बाल विकास, आजीविका मिशन, स्वास्थ्य, कृषि एवं योजना, आर्थिक व सांख्यिकी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने आकांक्षी ब्लॉक पुष्पराजगढ़ में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना में शामिल आकांक्षी ब्लॉक की अवधारणा के सभी पैरामीटर पर शत-प्रतिशत कार्य समय पर सुनिश्चित किए जांए तथा पोर्टल पर जानकारी को अद्यतन किया जाए। उन्होंने कहा कि आकांक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा सामाजिक, आर्थिक विकास हेतु क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विकास लक्ष्यों को प्राप्त करना है। उन्होंने कहा कि इस कार्य की उच्च स्तरीय मॉनीटरिंग की जाती है। उन्होंने स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि, आजीविका संवर्धन की दिशा में विभागों को प्रभावी कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दस्तक अभियान के अंतर्गत शेष बचे पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत 6 पैरामीटर में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी विभागीय अधिकारियों से प्राप्त करते हुए नीति आयोग के निर्देशानुसार डाटा फीडिंग के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कार्यों के प्रगति की साप्ताहिक रिपोर्टिंग के संबंध में निर्देश दिए।