मध्यप्रदेश

गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन गढा मंडला ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन गढा मंडला ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा  ज्ञापन

बरसते पानी में छाता लेकर अपर कलेक्टर महोदय मंडला ने लिया ज्ञापन।

 मंडला

गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन गढ़ा मंडला ने मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के नाम जिला कलेक्टर मंडला को सौंपा ज्ञापन जिसमें उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन और रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय कुलपति के नाम पर विभिन्न प्रकार की समस्याएं व अपनी मांगों को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जीएसयू जिला अध्यक्ष राजेंद्र ने बताया कि इसके पहले पूर्व में भी गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन विभिन्न मुद्दों को लेकर के हमेशा छात्र हित समस्या जैसे चीजों को समय-समय पर शासन को अवगत कराता है और यह मंडला ही नहीं पूरे मध्य प्रदेश में हमारे संगठन छात्र हित में काम करती है और प्रशासन को छात्र हित मांगो को सूचित करती है ।

जीएसयू के मांग वा समस्याएं

गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन मंडला के द्वारा जिले के निम्न समस्याओं को लेकर मांग करती है जिसमें मंडला जिले में स्थाई सहायक आयुक्त नहीं होने से कार्य प्रभावशील है, एवं स्थाई सहायक आयुक्त अधिकारी की नियुक्ति की जाए, रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला को ऑटोनॉमस कॉलेज की जाए, मंडला जिले के नारायणगंज ब्लॉक में दो वर्षों से कॉलेज मॉडल स्कूल में संचालित हो रही है, जिसमे कॉलेज को पृथक कर नई भवन निर्माण किया जाए, मंडला जिले में बॉयज पॉलिटेक्निक कॉलेज संचालित की जाए, रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला महाविद्यालय परिसर में बालिका छात्रावास जो पूर्व में बना हुआ है उसे पुनः संचालित की जाए, मंडला जिले के प्रत्येक ब्लॉकों में अतिरिक्त बालक एवं बालिका छात्रावास भवन का निर्माण किया जाए, मंडला जिले में एसटी एससी छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क प्रतियोगी परीक्षा कोचिंग की सुविधा की जाए, शासकीय छात्रावासों में दसवीं बारहवीं के छात्र-छात्राओं को विषय अनुसार निशुल्क कोचिंग सुविधा दी जाए, मंडला जिले के सभी शासकीय महाविद्यालय में स्टेशनरी की सुविधा जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए,रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला में एलएलबी पाठ्यक्रम में सीटों में वृद्धि की जाए, मंडला जिले में मॉडल कॉलेज संचालित किया जाए, शासकीय स्नातक महाविद्यालय बुआ बिछिया में एमए पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों का आवास भत्ता तृतीय सेमेस्टर से लाभ नहीं दिया जा रहा है आवास भत्ता प्रदान की जाए, इस प्रकार विभिन्न समस्याएं एवं मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने नारेबाजी भी की गई

इस दौरान यह रहे मौजूद

राजेंद्र परते जीएसयू जिला अध्यक्ष, गर्जन मरावी जिला महासचिव,प्रदेश महासचिव सेम परते ,युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष उजियर मरकाम  जिला सचिव राकेश उलाडी ब्लाक अध्यक्षमण्डला  उमेश उइके ब्लाकअध्यक्ष घुघरी राकेश नरते महाविद्यालय प्रभारी नारायणगंज प्रदीप उइके ,शनि वरकडे संजीत पन्द्रो ,दिलराज,राजेशवरी मसराम ,किरन उइके रानी आर्मो ,जुली परते एवं  समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com