ऑनलाइन धोखाधड़ी का नया तरीका सामने आया है। दिल्ली में बैठे जालसाज ऑफर देने के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में भोपाल के एक प्रॉपर्टी कारोबारी को पहले ऑफर के नाम पर फंसाया, फिर बॉक्स में कागज के टुकड़े पहुंचा दिए। आरोपियों की हिम्मत तो देखिए कि वह व्यापारी के बॉक्स खोलने के दौरान भी उनसे फोन पर बात करते रहे। कहते रहे कि घबराए नहीं आपके पैसे वापस हो जाएंगे। कागज निकलने से गुस्साए कारोबारी ने अपना मोबाइल फोन तक तोड़ दिया।
ऐशबाग निवासी 35 वर्षीय जाहिद खान प्रॉपर्टी का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि 3 अक्टूबर को उन्हें एक कॉल आया। उसने बताया कि वह एमआई कंपनी से बोल रहा है। आपने जनवरी में कंपनी का एक मॉडल का फोन लिया था। अब कंपनी आपको उसी आधार पर एक ऑफर दे रही है। नोट 9 प्रो आपको महज साढ़े 4 हजार रुपए में दिया जाता है। अगर आप इच्छुक हैं, तो अपना पता नोट करा दें। जाहिद ने फोन पर अपना पता नोट कराया और ऑफर के लिए हां कर दी। गुरुवार सुबह उन्हें पोस्ट ऑफिस से पार्सल आने की जानकारी मिली। पार्सल बुलवा लिया। पोस्टमैन ने पार्सल देकर उनसे रुपए ले लिए।
बॉक्स खोलने के पहले फोन किया
जाहिद ने आशंका होने के चलते तत्काल दिल्ली कॉल लगाया। जहां उनकी पहले से ही कोई संजीव कपूर नाम के व्यक्ति से बात हो रही थी। जाहिद ने आशंका जताते हुए कहा कि पार्सल तो उन्होंने ले लिया है, लेकिन वह खोलने में डर रहे हैं। क्योंकि इस तरह की धोखाधड़ी होती रहती है। संजीव ने कहा कि आप चिंता ना करें। मैंने खुद अपने हाथ से पार्सल पैक किया है। आप ओपन कर सकते हैं। जाहिद ने ऑनलाइन बात करते-करते जैसे ही बॉक्स खोला, तो उसमें कागज के टुकड़े और रद्दी मिली। संजीव ने जाहिद को एक कॉल सेंटर का नंबर दिया। जाहिद ने कांफ्रेंस के माध्यम से ही कॉल सेंटर कॉल किया। उसने बताया कि आप घबराएं नहीं शाम 5:30 बजे तक उनके खाते में पैसा आ जाएगा। देर रात तक उनके खाते में पैसा नहीं पहुंचा था। उन्होंने देर रात करीब 10:30 बजे थाने में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
हर डाटा पर है जालसाजों की नजर
ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले जालसाज हर तरह के डाटा का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसमें ऑनलाइन किए गए हर एक जानकारी को वह एकत्रित कर रहे हैं। आप इसी से समझिए कि जाहिद ने 26 जनवरी 2020 में एमआई कंपनी का मोबाइल लिया था। यह जानकारी जालसाज के पास भी थी और उन्होंने उसी को आधार बनाकर जाहिद को विश्वास में लेकर धोखाधड़ी की।
धोखाधड़ी से बचने के लिए यह करें
- ऑनलाइन आने वाले किसी भी तरह के ऑफर के लालच में न फंसे।
- आपके द्वारा किसी भी तरह की जानकारी किसी को ना दे।
- सबसे अहम बात कि जब कहीं भागेदारी किए बिना ऑफर किस बात का दिया जा रहा।
- सबसे अहम बात ऑफर इस तरह का दिया जाता है और इस तरह की जानकारियां बताई जाती हैं, ताकि अविश्वास करने का कोई कारण ही ना हो।
- रकम भी अब बड़ी न रखकर इतनी रखी जा रही है, ताकि किसी को देने में ज्यादा सोचना ना पड़े।
- रकम भी कम होने पर बहुत कम लोग ही शिकायत करते हैं।
- पुलिस भी ऐसे मामलों में ज्यादा जांच नहीं करती।
धोखाधड़ी होने पर तत्काल शिकायत करें
ऑनलाइन की किसी भी तरह की धोखाधड़ी होने पर तत्काल इसकी शिकायत साइबर क्राइम, स्थानीय थाना समेत अन्य जगहों पर करें। इसके अलावा अगर नगद पैसे ना देकर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किया है, तो तत्काल जाकर बैंक में अपने अकाउंट को फ्रीज कराएं। पेमेंट को रुकवा दें और रुपए निकलने के 3 दिन के अंदर साइबर क्राइम में इसकी शिकायत करें, ताकि आपको आपका पैसा वापस मिल सके। आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार 3 दिन के अंदर शिकायत करने पर पैसा वापस दिलवाया जाता है।