खेल

IPL 2020: यशस्वी जायसवाल को किया ट्रोल तो भड़के आकाश चोपड़ा, सुनाई खरी-खरी

अंडर-19 वर्ल्ड कप के स्टार यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को अपनी पारी को संवारने में काफी समय लग गया. कुछ फैन्स ने उनकी धीमी गति को को मजाक उड़ाया, लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) उनके बचाव में आए.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मैच खेला गया. इस मैच में राजस्थान को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) रहे, जिन्होंने 34 गेंदों में 36 रन की पारी खेली. लेकिन लगातार विकेट गिरने की वजह से वह टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके. इसके बाद यशस्वी जायसवाल के खेल के स्टाइल की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई, जिसके बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ट्रोलर्स पर बुरी तरह भड़के.

अंडर-19 वर्ल्ड कप के इस स्टार को अपनी पारी को संवारने में काफी समय लग गया. कुछ फैन्स ने उनकी धीमी गति को को मजाक उड़ाया, लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) उनके बचाव में आए.आकाश चोपड़ा ने टि्वटर पर लिखा, 19 वर्षीय क्रिकेटर का मजाक उड़ाने से पहले आप अपने भीतर झांकिए. जब आप 19 साल के थे तो आप क्या कर रहे थे. जिस युवा खिलाड़ी का आप मजाक उड़ा रहे हैं,

वह अंडर 19 में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुका है. विश्व कप में वह ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ रह चुका है. लिस्ट ए के मैच में वह दोहरा शतक लगा चुका है.”गौरतलब है कि जब यशस्वी ने भारत का प्रतिनिधित्व किया तो उनकी उम्र सिर्फ 18 साल थी. वह बेस्ट युवा खिलाड़ी रहे. पिछले पांच साल में वह 49 शतक बना चुके हैं. अंडर-19 विश्व कप में इस साल उनका सर्वश्रेष्ठ समय रहा है. वह एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट में 400 से अधिक रन बनाए.

युवा वनडे के भारतीय बल्लेबाजों में उनका स्थान दूसरे नंबर पर आता है. हालांकि, इसमें कोई संदेह नहीं है कि आईपीएल 2020 में राजस्थान की तरफ से शुरू के तीन मैच उनके लिए अच्छे नहीं रहे. राजस्थान को अपना अगला मुकाबाला रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद से खेलना है. इस मुकाबले के लिए बेन स्टोक्स भी यूएई में अपना क्वारंटीन पूरा करके टीम से जुड़ सकते हैं.

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com