महाराष्ट्र

कोरोना में कड़ाई:मुंबई में बिना मास्क के घूमने वाले 20 हजार लोगों पर हर दिन लगेगा जुर्माना, पहले दिन पकड़े गए सिर्फ 4 हजार 300 लोग

मुंबई में कोरोना पर लगाम लगाने और लापरवाही करने वालों को सबक सिखाने के लिए बृहन्मुंबई महानगर पालिका(बीएमसी) ने हर दिन 20 हजार लोगों को दंडित करने की तैयारी शुरू की है। इसकी शुरुआत सोमवार से पूरी मुंबई में हुई और पहले दिन सिर्फ 4 हजार 300 लोगों को बिना मास्क के पकड़ा गया और हर व्यक्ति पर 200 रुपए का जुर्माना लगाया गया।

पहले दिन वसूले गए 8 लाख 60 हजार रुपए
निगम के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को कुल 8 लाख 60 हजार का जुर्माना वसूला गया। लॉकडाउन के बाद अप्रैल से अब तक बीएमसी 1 करोड़ 5 लाख रुपए का जुर्माना बिना मास्क वालों से वसूल चुकी है। इस दौरान कुल 38,866 लोगों पर फाइन लगाया गया है। जुर्माना वसूलने के लिए बीएमसी ने 980 लोगों की एक खास टीम बनाई है, जो पूरे शहर में घूम-घूम कर इसे अंजाम देंगे।

एक महीने तक चलेगा यह अभियान
बीएमसी के आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने कहा कि यह अभियान करीब एक महीने चलेगा। उन्होंने कहा कि वह खुद ही प्रतिदिन स्थिति की समीक्षा करेंगे। चहल ने कहा, “एमसीजीएम के तहत काफी संख्या में लोग मास्क नहीं पहनते हैं और इससे भविष्य में स्थिति खराब हो सकती है, जिससे मुंबई को और खोलने में विलंब हो सकता है।”

उन्होंने कहा, “एमसीजीएम मास्क नहीं पहनने वाले लोगों को दंडित करने के लिए प्रतिदिन करीब 20 हजार नागरिकों को दंडित करने का व्यापक अभियान चलाने जा रही है।” अप्रैल 2020 से सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने वालों के लिए 200 रुपये जुर्माना निर्धारित किया है।

राज्य में कुल 15 लाख 35 हजार संक्रमित मरीज

महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 7,089 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,35,315 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से 165 मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 40,514 हो गई। विभाग ने बताया कि पिछले 48 घंटे में 100 लोगों की मौत हुई। वहीं 21 लोगों की मौत पिछले सप्ताह हुई थी और बाकी 44 लोगों की मौत पिछले सप्ताह से पहले हुई थी।

सोमवार को दिन में इलाज के बाद 15,656 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है, जिसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 12,81,896 हो गई। राज्य में अब 2,12,439 मरीजों का इलाज चल रहा है।

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com