जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग, मेडिकल, नर्सिंग काॅलेज, आईटीआई एवं पाॅलिटेक्निक में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछडा वर्ग के विद्यार्थियों को विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वितरण की पात्रता को सूचित किया जाता है कि शिक्षा सत्र वर्ष 2019-20 हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं उच्चतर) के आवेदन स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही http://mpsc.mp.nic.in/cgpms/ वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों के पंजीयन एवं संस्थाओं का प्रस्ताव-स्वीकृति लाॅक करने हेतु विभाग द्वारा वर्ष 2020-21 में विद्यार्थी द्वारा आनलाइन आवेदन (नवीन एवं नवीनीकरण) करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2020 तक किया जा सकता है। Draft Propsal Look करने हेतु अंतिम तिथि 10 दिसम्बर 2020 तक, Sanction Order Look करने हेतु 20 दिसम्बर 2020 और KYC जमा करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2021 तक निर्धारित तिथियों के पश्चात् शिक्षा सत्र 2020-21 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृत नहीं किए जाएंगे एवं Draft Propsal Look vFkok Sanction Order Look करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जाएगा। उक्त तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे।