विदेश

बटन दबाते ही हो जाएगी मौत, स्विजरलैंड इस्तेमाल करने जा रहा है सुसाइड पॉड

स्विस फ़्रैंक

भारत में बेशक इच्छामृत्यु को कानूनी दर्जा ना मिला हो लेकिन दुनिया के कई देश मुश्किल बीमारियों से जूझ रहे लोगों को इच्छामृत्यु की अनुमति देते हैं। इनमें से एक स्विजरलैंड दुनिया में पहली बार ऐसे पॉड्स इस्तेमाल करने जा रहे हैं, जिनमें लेटने के बाद बटन दबाते ही मौत हो जाएगी। यानी कि सुसाइड करने के लिए किसी तरह की मेडिकल प्रक्रिया से गुजरने की जरूरत नहीं होगी।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, सार्को नाम के इस कैप्यूल से पहली बार साल 2019 में पर्दा उठाया गया था और यह आसानी से इच्छामृत्यु का विकल्प देता है। यह कैप्सूल बटन दबाने के बाद अंदर मौजूद ऑक्सीजन को निकाल देता है और इसकी जगह नाइट्रोजन भर देता है, जिससे अंदर मौजूद व्यक्ति की मौत हो जाती है। इसे इस्तेमाल करने का खर्च 20 डॉलर (करीब 1,700 रुपये) के आसपास आता है।

हाल ही में बनाए गए 'द लास्ट रिसॉर्ट' ग्रुप ने कहा है कि स्विजरलैंड में इस कैप्सूल का इस्तेमाल शुरू करने के लिए कोई कानूनी रुकावट नहीं आनी चाहिए। आपको बता दें कि स्विजरलैंड में अगर कोई व्यक्ति खुद को नुकसान पहुंचाता है, तो उसे असिस्टेट सुसाइड की अनुमति कानूनी रूप से मिल जाती है। ऐसे लोगों के लिए नया कैप्सूल काम का साबित होगा।

कुछ ऐसी होगी सुसाइड की प्रतिक्रिया

कानूनी तौर पर सबसे पहली जरूरत उस इंसान की मानसिक स्थिति समझना है, जिसके बाद समझा जाएगा कि उसे आत्महत्या की अनुमति मिलनी चाहिए या नहीं। इसके बाद अनुमति मिलने के बाद उसे बैंगनी रंग के सुसाइड कैप्सूल में लेटकर लिड बंद करनी होगी। इसके बाद उससे कुछ ऑटोमेटेड सवाल पूछे जाएंगे, जिससे तय किया जाए कि वह पूरे होशो-हवास में अगला कदम उठाने जा रहा है।

आखिर में कहा जाएगा कि अगर आप आत्महत्या करना चाहते हैं, तो बटन दबाएं। बटन दबाने के बाद कैप्सूल में नाइट्रोजन भर जाएगा और अंदर मौजूद शख्स एक तरह से हमेशा के लिए सो जाएगा। बटन दबाने के बाद 30 सेकेंड से कम वक्त में उसकी मौत हो जाएगी।

कैसे होती है मौत

सबसे पहले जो भी इंसान सुसाइड पोड के अंदर जाएगा उससे पूछा जाता है कि आपका नाम क्या है, आप कहां रहते हो, जिसके साथ ही पूछा जाता है कि क्या आप जानते हो कि अगर आप बटन दबा दोगे तो आपके साथ क्या होगा. यहीं वो समय होता है जब व्यक्ति को दोबारा अपने फैसले के बारे में सोचने का मौका दिया जाता है. जिसके बाद व्यक्ति अगर बटन दबाता है तो हवा में मौजूद ऑक्सीजन अगले 30 सेकंड में ही 21 प्रतिशत से घटकर 0.05 प्रतिशत हो जाएगा और अगले 5 मिनट में व्यक्ति कभी न उठने वाली नींद में सो जाएगा. हालांकि यह बात पहले ही बता दी गई है कि एक बार बटन दबाने के बाद दोबारा अपना निर्णय बदलने का कोई रास्ता नहीं होता.

कानून देता है ऐसी मौत की इजाजत

स्विट्जरलैंड के एक संगठन द लास्ट रिज़ॉर्ट ने कहा कि स्विट्जरलैंड में सुसाइड पोड के इस्तेमाल के लिए कोई कानूनी रोक नहीं है, स्विट्जरलैंड का कानून लोगों को इस तरह की मौत की इजाजत देता है. आप यह जान कर हैरान हो जाएंगे कि लास्ट रिजॉर्ट के मुख्य कार्यकारी फ्लोरियन विलेट ने बताया कि सुसाइड पोड की मदद से सुसाइड करने वाले लोगों की हमारे पास लाइन लगी है, जो इस सुसाइड पोड का इस्तेमाल कर के मरना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने आगे कहा, मैं मरने के इससे बेहतर तरीके के बारे में सोच नहीं सकता.

सुसाइड पोड की कीमत

यह सुसाइड पोड मुफ्त नहीं है, इस सुसाइड पोड के लिए आपको कीमत चुकानी होगी. इस सुसाइड पोड को इस्तेमाल करने के लिए एक व्यक्ति को 1 लाख 67 हजार रुपये चुकाने होंगे. जिसके बाद ही वो इस सुसाइड के लिए इस पोड का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस्तेमाल करने की शर्तें

इस मशीन को इस्तेमाल करने के लिए कोई कानूनी बाधता नहीं है, लेकिन इसको इस्तेमाल करने की कुछ शर्तें जरूर है. जिसमें सबसे पहली शर्त है कि जो भी इंसान सुसाइड पोड का इस्तेमाल करें वो मानसिक तौर पर सही हो. साथ ही जो भी व्यक्ति मशीन का इस्तेमाल करता है उससे पहले उसका मानसिक चेक-अप किया जाता है, उसका एक टेस्ट लिया जाता है, जिसके बाद ही उसको सुसाइड पोड इस्तेमाल करने की इजाजत दी जाती है.

Tags

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com