अनलॉक के बाद अब त्यौहारी सीजन में एक बार फिर स्टेशन पर यात्रियों की रौनक लौटने लगी है। जयपुर से लगातार ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। फिलहाल जयपुर स्टेशन से रोजाना 22 ट्रेनों का आवागमन हो रहा है।
इनमें यात्री भार भी करीब 90 फीसदी से अधिक पहुंच गया है। लेकिन अभी भी यात्रियों को कई ट्रेनों के शुरू होने का इंतजार है। ये ट्रेनें यूपी, बिहार, बंगाल से जुड़ी हैं। गौरतलब है कि लॉकडाउन से पहले जयपुर स्टेशन से रोजाना 80 से अधिक ट्रेनों का संचालन होता था। इन ट्रेनों में रोजाना औसतन 1 लाख यात्री सफर करते थे।
आधे घंटे पहले मिल रहा है रिजर्वेशन
रेलवे द्वारा हाल ही ट्रेनों में करंट बुकिंग की समयावधि को घटाकर आधा घंटा किया गया है। जिसके चलते अब यात्रियों को ट्रेन के आधे घंटे पहले तक रिजर्वेशन कराने की सुविधा मिल रही है। हालांकि इस सुविधा का उपयोग अब तक 5 फीसदी लोगों ने भी नहीं लिया है। इसकी एक वजह ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट भी है।