इस फेस्टिवल सीजन कई बैंक कम ब्याज दर पर लोन दे रहे हैं. लेकिन एक ऐसी कंपनी है जो मात्र 3.99 फीसदी ब्याज दर पर आपको होम लोन मुहैया करा रहा है साथ में 8 लाख रुपये तक का वाउचर भी दे रहा है.
फेस्टिवल सीजन में एक के बाद एक बैंक होम व ऑटो लोन पर ब्याज की दर कम कर रहे हैं. अगर आप घर या वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ये अच्छा मौका है क्योंकि फेस्टिव सीजन में कई बैंक सस्ती दरों पर लोन मुहैया करा रहे हैं. इसी सब के बीच टाटा हाउसिंग ने एक स्कीम का ऐलान किया है. आपको बता दें कि सरकार और आरबीआई ने रियल एस्टेट क्षेत्र को राहत देने के लिए कई कदम उठाए हैं.
टाटा हाउसिंग होम लोन- टाटा हाउसिंग की इस स्कीम के तहत घर खरीदारों को होम लोन पर एक साल के लिए सिर्फ 3.99 फीसदी ब्याज दर का भुगतान करना होगा. कंपनी संभावित ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए शेष लागत खुद वहन करेगी. यह स्कीम 20 नवंबर तक 10 प्रोजेक्टों के लिए मान्य है. कंपनी के अनुसार, ग्राहकों को बुकिंग के बाद प्रॉपर्टी के आधार पर 25,000 रुपये से लेकर आठ लाख रुपये तक का गिफ्ट वाउचर मिलेगा. वाउचर 10 फीसदी भुगतान करने और प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रेशन के बाद जारी किया जाएगा.
आपको बता दें कि इस फेस्टिव सीजन में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एचडीएफसी बैंक सस्ते होम और वाहन लोन का ऑफर लेकर आए हैं. आरबीआई ने हाल ही के महीनों में रेपो दरों में कटौती की थी. इस आधार पर बैंक अपने ग्राहकों को सस्ते लोन का सुनहरा मौका दे रहे हैं.
बाकी बैंको की दर- बैंक ऑफ इंडिया और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 75 लाख रुपये के होम लोन पर 20 साल की अवधि के लिए 6.85 फीसदी की ब्याज दर पर लोन दे रहे हैं. इसके बाद केनरा बैंक और पंजाब एण्ड सिंध बैंक दोनों ही 6.90 फीसदी की ब्याज दर पर 75 लाख रुपये का लोन दे रहे हैं. वहीं SBI 7.20 फीसदी की ब्याज दर पर लोन ऑफर कर रहा है. HDFC लिमिटेड और एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस 75 लाख रुपये के होम लोन पर 7 फीसदी ब्याज ले रहे हैं.
कोटक महिंद्रा बैंक की होम लोन दर- इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक सस्ते होम लोन के साथ साथ, लोन प्रोसेसिंग फीस माफी, एग्री और खुदरा लोन ऑनलाइन ऑफर कर रहा है. कोटक महिंद्रा ने होम लोन पर ब्याज दर घटाकर 7 प्रतिशत कर दी. बैंक ने कहा कि होम लोन 7 प्रतिशत सालाना से शुरू है. बैंक कार लोन, टू व्हीलर लोन और कृषि से जुड़ी कारोबार, कॉमर्शियल व्हीकल के लिए फाइनेंस पर प्रोसेसिंग फीस में छूट दे रहा है. लोन लेने वाला दूसरे बैंक से स्विच करता है तो उस ग्राहक को भी बैंक अच्छा खासा फायदा दे रहा है.