देश

भारतीय सेना ने तीन आतंकियों के स्केच किये जारी, 5 लाख का इनाम, डोडा में सुरक्षा बलों पर किया था अटैक

श्रीनगर

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में पुलिस ने 3 आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं. बताया जा रहा है कि वे डोडा के ऊपरी इलाकों में मौजूद हैं. हाल ही में देसा डोडा के उरार बागी इलाके में हुई आतंकी घटना में शामिल थे. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने प्रत्येक आतंकवादी की सूचना देने पर 5 लाख रुपये का नकद इनाम देने का भी ऐलान किया है.

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में 16 जुलाई को एक आतंकी हमला हुआ था, जिसमें एक कैप्टन और तीन अन्य सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक शैडो ग्रुप 'कश्मीर टाइगर्स' ने ली थी. यह घटना डोडा उरारी बागी इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी के दौरान हुई. गोलीबारी में दो जवान घायल भी हुए थे.

आतंकियों की तलाश में सुरक्षा बल चला रहे सर्च ऑपरेशन

डोडा में हुआ आतंकी हमला हाल के महीनों में जम्मू क्षेत्र में हुई कई आतंकी घटनाओं में से एक था. 2024 की शुरुआत से लेकर अब तक जम्मू प्रांत के छह जिलों में करीब एक दर्जन आतंकी हमलों में कई सुरक्षाकर्मी और आतंकवादी मारे गए हैं. सुरक्षा बलों की तरफ से अन्य आतंकियों को निपटाने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

कुपवाड़ा में आतंकी-सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में आतंकवाद का लगातार खतरा भारत सरकार के लिए एक बड़ी सुरक्षा चिंता बनी हुई है. शनिवार को ही कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें एक जवान शहीद हो गए और एक मेजर रैंक के अधिकारी समेत चार जवान घायल हो गए. जवानों ने एक आतंकी को भी ढेर कर दिया. बताया जा रहा है कि वा पाकिस्तान के बॉर्डर एक्शन टीम का हिस्सा था, जिसमें पाकिस्तानी सेना के कमांडो और आतंकी शामिल होते हैं.

प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इन तीनों आतंकवादियों में से प्रत्येक पर 5 लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया है। आम जनता से उनके बारे में सूचना देने की अपील की। साथ ही आश्वासन दिया कि सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

पुलिस ने लोगों से संपर्क करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और नियंत्रण कक्ष सहित एक दर्जन से अधिक फोन और मोबाइल नंबर साझा किए हैं। देसा जंगल में घातक मुठभेड़ के अलावा, 12 जून से 18 जुलाई के बीच चत्तरगला दर्रे, गंडोह, कास्तीगढ़, घड़ी बागवाह जंगल में अलग-अलग आतंकी हमलों में कम से कम 10 सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं ।

5 लाख का रखा गया इनाम

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हर आतंकवादी पर 5 लाख का इनाम रखा है.जम्मू-कश्मीर पुलिस अनुसार, इन आतंकियों की जानकारी देने वालों को 5 लाख रुपए का नकद इमान दिया जाएगा. आम जनता से अपील करते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस (जिला डोडा) ने कहा है कि अगर उन्हें इन आतंकियों के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो वो तुरंत सूचना दें. इसको लेकर पुलिस ने नंबर भी जारी कर दिए हैं. आतंकियों की जानकरी देने वाला का नाम गुप्त रखा जाएगा.

    एसएसपी डोडा – 9541904201
    एसपी मुख्यालय डोडा – 9797649362, 9541904202
    एसपी ओपीएस डोडा – 9541904203
    डिप्टी एसपी दार डोडा-9541904205
    डिप्टी एसपी मुख्यालय डोडा- 9541904207
    एसएचओ पीएस डोडा -9419163516, 9541904211
    एसएचओ पीएस देसा – 8082383906
    आईसी पीपी बगला भारत – 7051484314, 9541904249
    पीसीआर डोडा – 01996233530, 7298923100, 9469365174, 9103317361

    कुपवाड़ा में आतंकियों से हुई मुठभेड़

कुपवाड़ा के त्रेहगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच आज सुबह मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में सेना के 4 जवान घायल हो गए हैं और एक जवान शहीद हो गया है. सुरक्षाबालों ने एक और पाकिस्तानी को भी ढेर कर दिया है.

इस मुठभेड़ को लेकर अधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में शनिवार 27 जुलाई की सुबह नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास वन क्षेत्रों में पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के साथ मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी को मार दिया गया है. जबकि गोलाबारी में चार जवान घायल हो गए हैं और एक जवान शहीद हो गया है.

 

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com