जयपुर के राजापार्क पंचवटी स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में आज दुर्गाष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से भक्तों का मंदिर में आना-जाना शुरू हो गया है। इस मौके पर मंदिर में फूलों से सुंदर सजावट भी की गई है।
वैष्णो वी सेवा समिति के उपाध्यक्ष घनश्याम आहूजा ने बताया कि आज सुबह सबसे पहले माता का नई पोशाक धारण करा श्रृंगार किया गया। इसके बाद सुबह साढे 8 बजे विशेष आरती की और हलवा, चने का भोग लगाया। उन्होंने बताया कि कोरोना को देखते हुए इस बार कन्या भोज व भंडारा प्रसादी का आयोजन नहीं किया।
कोरोनाकाल से पहले हर साल नवरात्रा पर भंडारा करवाया जाता है, जिसमें पूरे 9 दिन तक लोगों को दौने में हलवा, चने का बना प्रसाद वितरित किया जाता था।समिति के सदस्य गुलशन मक्कड़ ने बताया कि कोरोना को लेकर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना करते हुए मंदिर में आने वाले भक्तों के हाथों सैनेटाइज किया जा रहा है।