मनोरंजन

Bigg Boss OTT 3: फैंस के वोट्स से बाहर हुए अरमान मलिक और लवकेश कटारिया, ग्रैंड फिनाले से पहले बड़ा बदलाव

रअसल, 'बिग बॉस ओटीटी 3' में विशाल पांडे और शिवानी कुमारी का एविक्शन होने के बाद घर में बचे थे 7 सदस्य- अरमान मलिक, लवकेश कटारिया, सना मकबूल, साई केतन, रणवीर शौरी, नेजी और कृतिका मलिक। इसके बाद बीते दिन घर में नॉमिनेशन टास्क हुआ। घरवालों को दो टीमों में बांटा गया। एक टीम में लव, सना और साई तो दूसरी टीम में नेजी, कृतिका और रणवीर थे। अरमान पूरे सीजन के लिए नॉमिनेटेड हैं तो उन्हें संचालक बना दिया गया। अब ये टास्क लव की टीम हार गई, जिसके बाद चार लोग नॉमिनेशन्स में आ गए।

लव और अरमान को फैंस ने बेघर किया

जियो सिनेमा पर टास्क के बाद वोटिंग लाइन्स खोली गईं। लेकिन एक बड़े ट्विस्ट के साथ। हुआ ये कि हर बार मेकर्स नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की फोटो के ऊपर ये लिखते थे कि आप किस सदस्य को बचाना चाहते हैं? मगर इस बार लिखा, 'किस नॉमिनेटेड सदस्य को घर से बेघर होना चाहिए?' इसके बाद एल्विश यादव ने भी एक वीडियो बनाया और फंस से अपील की कि वह लवकेश को वोट न करें। क्योंकि इस बार बाहर निकालने के लिए वोटिंग हो रही है और आप लोग तो लव को देखना चाहते हैं घर में। एल्विश ने सलाह भी दी थी कि पढ़कर वोटिंग करें। अंधे होकर कटारिया पर बटन न दबा देना।

'खतरों के खिलाड़ी 14' की शुरुआत विवादों से हुई। आसिम रियाज ने जो हंगामा किया, उसके बाद से हर किसी की नजर इसी शो पर आकर अटक गई। आसिम रियाज ने सभी को लूजर बताया और खुद को कहा कि उनके पास खूब पैसा है। उसकी कोई कमी नहीं। वह हर 6 महीने पर 4 गाड़ियां बदलते हैं। ऐसे में हम आपको आज उनकी और बाकी खिलाड़ियों की नेट वर्थ बताने जा रहे हैं कि किसके पास वाकई कितना पैसा है।

भारी वोटों के कारण एविक्ट हुए अरमान-लवकेश

अब खेला यहीं हो गया। यूट्यूबर होने के नाते, साई और सना से ज्यादा अरमान मलिक और लवकेश की फैन फॉलोइंग है। एल्विश के फैंस का भी साथ कटारिया को है। ऐसे में लोगोंने ऊपर की लिखी लाइन नहीं पढ़ी और जोश में होश खो बैठ। सुरक्षित करने के चक्कर में लोगों इन दोनों को जमकर वोटिंग की और नतीजन दोनों ही आउट हो गए। जिसकी वजह बिग बॉस नहीं, बल्कि इन दोनों सदस्य के फैंस हैं, जिनके भारी वोटों के कारण इनको निकाल दिया गया।

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com