मनोरंजन

मार्वल के फैंस ने दी थ्‍योरी, कहा पर्दे पर रॉबर्ट डाउनी जूनियर और टॉम क्रूज की हो टक्‍कर

न्यूयॉर्क

साल 2019 में एक चुटकी बजाकर आयरन मैन उर्फ रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने थानोस के हौसले पस्‍त कर दिए थे। लेकिन इसके साथ ही आयरन मैन के किरदार का मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) में अंत हो गया। यह ऐसा पल था, जब दुनियाभर में मार्वल के हर फैन की आंखें नम हो गई थीं। पर्दे पर सबसे पॉपुलर और सबसे फेवरेट सुपरहीरो इस तरह चला जाएगा, किसी ने नहीं सोचा था। अब पांच साल बाद मार्वल स्‍टूडियो ने MCU फिल्‍मों की असफलताओं को देखते हुए फिर से रॉबर्ट डाउनी जूनियर (RDJ) को वापस लाने की तैयारी कर ली है। लेकिन इस बार वह 'नए मास्‍क और नए टास्‍क' के साथ डॉक्‍टर डूम के रूप में खलनायक बनेंगे। 'एवेंजर्स: डूम्स डे' और फिर 'एवेंजर्स: सीक्रेट वॉर्स' में RDJ की वापसी ने हर फैन को एक्‍साइटमेंट से भर दिया है। मल्‍टीवर्स की असीमित संभावनाओं को देखते हुए कई मजेदार फैन थ्‍योरीज आ रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि फैंस कहां और क्‍या दिमाग लगा रहे हैं-

'एवेंजर्स: एंडगेम' में आयरन मैन की मौत और मल्‍टीवर्स की कल्‍पना के बाद से ही यह चर्चा रही है कि हॉलीवुड सुपरस्‍टार टॉम क्रूज पर्दे पर आयरन मैन बनने वाले हैं। हालांकि, बीच में यह बातें सिर्फ अफवाह साबित हुईं। लेकिन अब एक बार फिर से यह चर्चा चल पड़ी है। ब्लूरे एंजेल नाम के यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'अब जब मुझे लगता है कि मार्वल स्टूडियोज हमें सुन रहा है, तो रॉबर्ट डाउनी जूनियर के डॉक्टर डूम से लड़ने के लिए टॉम क्रूज को आयरन मैन बना दो।'

'आयरन मैन' टॉम क्रूज Vs 'डॉक्‍टर डूम' रॉबर्ट डाउनी जूनियर
इस ट्वीट पर जमकर कॉमेंट्स आ रहे हैं। लोग टॉम क्रूज को आयरन मैन बनाने की अपील कर रहे हैं। एक फैन ने इस पर थ्‍योरी दी है कि यह संभव भी है, क्‍योंकि मल्‍टीवर्स में आयरन मैन के कई वेरिएंट हैं और ऐसे में मार्वल वाले टॉम क्रूज को कास्‍ट करने की हसरत पूरी कर सकते हैं। खासकर जब सामने RDJ जैसा डॉक्‍टर डूम हो, तो आयरन मैन से टक्‍कर देखने लायक होगी। ऐसा इसलिए भी कि टोनी स्‍टार्क की तरह ही डॉक्‍टर डूम भी एक बेहतरीन वैज्ञानिक है।

टॉम क्रूज को लेकर MCU के राइटर ने कही थी ये बात
वैसे भी 'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' के राइटर माइकल वाल्ड्रोन ने उस समय खुलासा किया था कि 'टॉप गन: मेवरिक स्टार' स्‍टार टॉम क्रूज पर्दे पर आयरन मैन के किरदार के लिए MCU की एक वैकल्‍प‍िक पसंद रहे हैं। हालांकि यह कास्टिंग अब तक नहीं हो सकी है। वाल्ड्रोन ने तब 'रोलिंग स्टोन' से बातचीत में कहा था, 'जब ऑनलाइन इस तरह की बात हो रही थी, तो मुझे भी लगा कि यह बड़ा दिलचस्‍प आइडिया है। लेकिन टॉम क्रूज अपने काम में जितने व्‍यस्‍त हैं, यह संभव नहीं है।'

टॉम क्रूज ने आयरन मैन बनने पर तोड़ी थी चुप्‍पी
हर फैन को यह लगा था कि 'एंडगेम' के बाद 'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' में आयरन मैन के किरदार की वापसी होगी। लेकिन यहां हर किसी का दिल टूटा। इस फिल्‍म में टॉम क्रूज की कास्‍ट‍िंग को लेकर इतना शोर मचा था कि एक्‍टर को इस पर चुप्‍पी तोड़नी पड़ गई। टॉम क्रूज ने स्पष्ट रूप से कहा कि आयरन मैन बनने की उनकी संभावना 'करीब करीब नहीं' के बराबर है।

मार्वल कॉमिक्‍स के फैन ने कही ये बात
अब एक Reddit यूजर ने भी रॉबर्ट डाउनी जूनियर के डॉक्टर डूम बनने की घोषणा के बाद टॉम क्रूज को MCU में देखने की हसरत जताई है। इसके साथ एक फैन आर्ट भी फिर से वायरल हो गया है, जिसमें टॉम क्रूज को आयरन मैन सूट में दिखाया गया है। एक यूजर ने इस पर कॉमेंट करते हुए लिखा है, 'ताउम्र एक कॉमिक बुक रीडर होने के नाते मैं ईमानदारी से कहूना चाहूंगा कि RDJ के बाद टॉम क्रूज ही पर्दे पर टोनी स्टार्क का किरदार निभा सकते हैं। वह इसके लिए सबसे सटीक कास्‍ट‍िंग होंगे।'

कभी टॉम क्रूज को आयरन मैन बनाना चाहते थे मार्वल वाले
'पोर्टल मैरी स्टेशन न्यूज' के मुताबिक, आयरन मैन के रोल में रॉबर्ट डाउनी जूनियर की कास्‍ट‍िंग से पहले हॉलीवुड में यह ओपन सीक्रेट था कि यह रोल टॉम क्रूज को ही मिलेगा। लेकिन टॉम ने तब 'मिशन: इम्‍पॉसिबल' फ्रेंचाइजी पर जोर लगा दिया। जोआना रॉबिन्सन, डेव गोंजालेस और गेविन एडवर्ड्स की किताब 'MCU: द रेन ऑफ मार्वल स्टूडियोज' में लिखा गया है कि टॉम क्रूज को टोनी स्टार्क की भूमिका देने की पूरी तैयारी थी। इस बारे में एक्‍टर से बात भी हो रही थी, लेकिन उस समय बजट की कमी के कारण, ऐसा संभव नहीं हो सका। उस दौर में किसी सुपरहीरो फिल्‍म के लिए बड़ी रकम जोखिम उठाने जैसा था।

Marvel के लिए वरदान बन गए रॉबर्ट डाउनी जूनियर
हालांकि, यह बात भी ध्रुव सत्‍य है कि रॉबर्ट डाउनी जूनियर मार्वल के लिए वरदान साबित हुए। RDJ पर्दे पर इम्‍प्रोवाइज करने में माहिर हैं। उन्‍होंने जिस तरह अपने किरदार में 'आई एम आयरन मैन' जैसी अनस्क्रिप्टेड लाइनें जोड़ीं, आज ऐसा लगता है कि आयरन मैन मतलब रॉबर्ट डाउनी जूनियर ही हैं। रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने मार्वल स्‍टूडियो के साथ 'आयरन मैन', 'आयरन मैन 2' और 'आयरन मैन 3' में गजब की छाप छोड़ी फिर जब मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स तैयार हुआ तो 'कैप्‍टन अमेरिका' क्रिस इवांस के साथ उनकी जोड़ी ने सिनेमाई इतिहास में सफलता की नई इबारत लिखने का काम किया।

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com