लगातार दूसरे दिन हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए। शनिवार को मंडी और बिलासपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। शुक्रवार को लाहुल-स्पीति और चंबा में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। मंडी और बिलासपुर में सुबह साढ़े 10 और पौने 11 के बीच झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 3.2 मापी गई है।
राहत की बात ये है कि भूकंप से किसी भी तरह का कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। भूकंप का केंद्र बिलासपुर में जमीन की सतह से सात किलोमीटर नीचे था। भूकंप के झटके मंडी व बिलासपुर के अलावा हमीरपुर और ऊना में भी महसूस किए गए। मौसम विभाग शिमला के मुताबिक आज महसूस किए गए भूकंप के झटके ज्यादा असरदार नहीं थे। इसलिए किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
चंबा में भूकंप की तीव्रता 2.7 थी
शुक्रवार को चंबा में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.7 आंकी गई थी। भूकंप का केंद्र पांच किलोमीटर भूमि के अंदर था। लोगों को दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर झटके महसूस किए गए थे।