शहर के पाल बालाजी मंदिर के सामने वाली गली में धवा निवासी देवेंद्र सोनी की ज्वैलर की दुकान पर हेलमेट लगाकर आए एक बदमाश ने उन पर फायरिंग कर दी। जबकि उसका दूसरा साथी बाइक पर ही बैठा रहा। बदमाश ने कुछ देर पहले फोन कर 20 लाख रुपए तैयार की रंगदारी मांगी थी। दुकान मालिक इसकी रिपोर्ट कराने थाने पहुंचा था। वहां से लौटते ही जब वह दुकान पर आया तो पीछे बाइक से आए दो बदमाश में से एक ने दुकान चार-पांच राउण्ड फायर किए। इस घटना से आस पास के लोग दहशत में आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शहर भर में नाकाबंदी करवाई, लेकिन बदमाशों का पता नहीं लग पाया।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त उमेश कुमार ओझा ने बताया कि दोनों ने हेलमेट पहन रखा था। एक बाइक पर बैठा रहा तो दूसरा बाइक से उतरा और दुकान के आगे जाकर रिवाल्वर निकाल कर फायरिंग करनी शुरू कर दी। फायर करके वह बाइक पर लौटा। रिवाल्वर को फिर लोड किया और फिर दुकान पर बाइक के पास में ही खड़े होकर फायर किए। इसके बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर आराम से भाग निकले।
सूचना पर पहुंची पुलिस
फायरिंग की सूचना मिलने के साथ ही चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानाधिकारी लिखमाराम, एसीपी नीरज शर्मा, एडीसीपी उमेश कुमार ओझा आदि वहां पहुंच गए। मौका ए हालात का जायजा लिए जाने के साथ कारतूस के खोल बरामद किए।
तीन साल पहले किराए पर ली दुकान
एडीसीपी ओझा ने बताया कि देवेंद्र सोनी ने तीन साल पहले यह दुकान किराए पर ली है। मूलरूप से धवा का रहने वाला है। दुकान के पास में ही उसका मकान भी आया है। फायरिंग के बारे में और उसके पास आए कॉल नंबर से बदमाश को ट्रेस किया जा रहा है।
रंजिश का भी हो सकता है नतीजा
पुलिस का कहना है कि दुकानदार इतना बड़ा व्यापारी नहीं है कि उससे 20 लाख जैसी फिरौती मांगी जाएं। दुकान भी गली में आई है। इसमें कोई और वजह भी हो सकती है। इसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। घटना का वीडियो देखा जा रहा है।