डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन (Joe Biden) के लिए जॉर्जिया (Georgia) से राहत भरी खबर आई है. 16 इलेक्टरोल वोट वाले जॉर्जिया में बाइडन ने ऐतिहासिक लीड ले ली है. अगर बाइडन अपनी लीड को बरकरार रखेंगे तो वह यहां पर चुनाव जीत जाएंगे. अधिकांश प्रमुख टेलीविज़न नेटवर्क के अनुसार, राज्य-दर-राज्य राजकीय इलेक्टोरल कॉलेज वोट में बाइडन 264 वोट के साथ ट्रंप के 213 के मुकाबले लीड पर हैं. इसके साथ ही वह जीत के आंकड़े 270 की ओर लगातार बढ़ रहे हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए वोटों की गिनती जारी है. जीत की तरफ बढ़ रहे डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडन (Joe Biden) को जॉर्जिया (Georgia) ने राहत दी है. 16 इलेक्टरोल वोट वाले जॉर्जिया में बाइडन आगे चल रहे हैं. अगर वह जॉर्जिया जीते तो वह जादुई आकंड़े के काफी पास आ जाएंगे. व्हाइट हाउस पहुंचने के लिए किसी को भी 538 ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट’ में से 270 वोट हासिल करना जरूरी है. अगर बाइडन जॉर्जिया जीत जाते हैं और फिर नेवाडा या एरिज़ोना (दोनों राज्यों में वह आगे चल रहे हैं) या पेंसिल्वेनिया (जहां मतपत्रों की गिनती धीरे-धीरे ट्रंप की जीत की उम्मीदों को धीमी कर रही है) तो बाइडन अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बन जाएंगे.
इससे पहले बाइडन ने डेलावेयर में पत्रकारों से कहा, ‘जिस तरह की चीजें हैं, उनसे हम बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं. हमें कोई संदेह नहीं है कि गिनती पूरी होने पर सीनेटर कमला हैरिस और मैं जीत हासिल करेंगे.’ कमला हैरिस भी इस दौरान बाइडन के साथ मौजूद थीं. पूर्व उप राष्ट्रपति बाइडन ने लोगों से मतगणना पूरी होने तक धैर्य बनाए रखने की भी अपील की. उन्होंने कहा, ‘मैं लोगों से धैर्य रखने की अपील करता हूं. प्रक्रिया चल रही है. मतगणना पूरी की जा रही है.
वहीं ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह चुनावी कदाचार के खिलाफ अदालत जाएंगे. ट्रंप का प्रचार दल पहले ही पेन्सिलवेनिया, मिशिगन, जॉर्जिया और नवादा में मुकदमे दर्ज करा चुका है. उन्होंने विस्कॉन्सिन में भी मतों की दोबारा गिनती किए जाने की मांग की है. ट्रंप की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बाइडेन ने ट्वीट किया, ‘डोनाल्ड ट्रंप वोटों की गिनती रोकने के लिए अदालत जा रहे हैं. हमने चुनाव को बचाने और लड़ने का अब तक का सबसे बड़ा प्रयास किया है और इसमें हम आपकी मदद चाहते हैं.”