खेल

शेफील्ड शील्ड में लगातार दोहरे शतक जड़ने का विल पुकोवस्की को मिला ईनाम, चैपल-क्लार्क जैसे दिग्गजों ने भी की थी पैरवी

टिम पेन (Tim Paine) की अगुवाई वाली टीम में अन्य नए चेहरों में तेज गेंदबाज सीन एबॉट (Sean Abbott) , लेग स्पिनर मिचेल स्विपसन और हरफनमौला माइकल नेसर शामिल है.

भारत के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 17 सदस्यीय टीम में विल पुकोवस्की (Will Pucovski) और कैमरुन ग्रीन (Cameron Green) समेत पांच क्रिकेटरों को टेस्ट टीम में पदार्पण का मौका दिया गया है. टिम पेन (Tim Paine) की अगुवाई वाली टीम में अन्य नए चेहरों में तेज गेंदबाज सीन एबॉट (Sean Abbott) , लेग स्पिनर मिचेल स्विपसन और हरफनमौला माइकल नेसर शामिल है. एबॉट की गेंद पर ही 2014 के शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के दौरान फिल ह्यूज को चोट लगी थी, जिससे उनकी मौत हो गई.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि इन सभी खिलाड़ियों को घरेलूक्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा कि शेफील्ड शील्ड में इनके प्रदर्शन ने काफी प्रभावित किया है. ये सभी दूसरे प्रारूपों में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल चुके हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ियों ने विक्टोरिया के पुकोवस्की को टीम में शामिल करने की मांग की थी, जिसने शेफील्ड शील्डमें दो मैचों में लगातार दो दोहरे शतक बनाए थे.

पुकोवस्की ने शेफील्ड शील्ड में लगातार दो दोहरे शतक जड़ते हुए दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 255 जबकि पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 202 रन की पारी खेली. 22 साल के पुकोवस्की विल पुकोवस्की डेविड वॉर्नर के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं. उन्होंने पहले दौर के मैचों में 247.50 की औसत से 495 रन बनाकर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है.पुकोवस्की ने 22 फर्स्ट क्लास मैचों में 55.48 की औसत और 50.70 की स्ट्राइक रेट से 1720 रन बनाए हैं. उनका अधिकतम स्कोर नाबाद 255 रहा है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वह अबतक 6 शतक और 5 अर्धशतक जड़ चुके हैं. वहीं, उन्होंने लिस्ट ए के 12 मैच खेल हैं, जिनमें 26.40 की औसत और 77.19 के स्ट्राइक रेट से 264 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा है.

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम : टिम पेन (कप्तान), सीन एबॉट, जो बर्न्स, पैट कमिंस, कैमरुन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, जेम्स पैटिंसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिशेल स्विपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर.

ऑस्ट्रेलिया ए टीम : सीन एबॉट, एश्टन एगर, जो बर्न्स, जैक्सन बर्ड, एलेक्स कारे, हैरी कॉन्वे, कैमरुन ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रेविस हेड, मोइजेस हेनरिक्स, निक मेडिंसन, मिचेल मार्श (फिट होने पर), माइकल नेसर, टिम पेन, जेम्स पैटिंसन, विल पुकोवस्की, मार्क स्कीटी, विल सदरलैंड, मिशेल स्विपसन.

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com