गुरुवार को वडाला स्टेशन के पास ट्रेन रूट पर टेक्निकल फॉल्ट की वजह से कुछ ट्रेनों को कुर्ला-वडाला सेक्शन में ही रोक दिया गया है। फिलहाल, फाल्ट को ठीक करने का काम जारी है। फाल्ट की वजह से कई लोकल ट्रेनों को भी नहीं चलाया जा रहा है। सेंट्रल रेलवे की ओर से अभी तक प्रभावित ट्रेनों की सूची नहीं जारी की गई है।
कई ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव
सुबह का समय होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डीआरएम के मुताबिक, तकनीकी कारणों को खत्म कर ट्रेनों को फिर से दौड़ाने के लिए काम जारी है। राहत की बात ये है कि कुर्ला-पनवल सेक्शन और अंधेरी/गोरेगांव-सीएसएमटी सेक्शन में ट्रेनें चल रही हैं।
Due to some technical problem in route point at Vadala station, few trains are held up in Kurla-Vadala section. Team @drmmumbaicr is working to put right the same.
Trains are running in Kurla – Panvel section and Andheri/Goregaon- CSMT section. — Shivaji M Sutar (@ShivajiIRTS)