एलआईसी के कई प्लान टैक्स बचाने के लिए और ग्राहकों की जरूरत के मुताबिक काफी फायदेमंद हो सकते हैं. एलआईसी पॉलिसी के तहत ग्राहकों को टर्म पॉलिसी, लाइफ इंश्योरेंस, पेंशन, एंडोमेंट आदि कई तरह के प्लान मिल जाते हैं.
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के जरिए इंश्योरेंस करवाकर कई तरह के फायदे उठाए जा सकते हैं. एलआईसी के लाइफ इंश्योरेंस प्लान में जिंदगी के साथ और जिंदगी के बाद दोनों मामलों में ग्राहक को या ग्राहक के परिवार को फायदा मिलता है. वहीं एलआईसी के जरिए इंश्योरेंस से टैक्स छूट का लाभ भी उठाया जा सकता है. आयकर कानून के सेक्शन 80C के तहत अधिकतम 1.5 लाख रुपये के निवेश कर टैक्स डिडक्शन क्लेम का फायदा लिया जा सकता है. इसमें एलआईसी की पॉलिसी के जरिए भी टैक्स छूट का लाभ लिया जा सकता है.
वहीं एलआईसी के कई प्लान टैक्स बचाने के लिए और ग्राहकों की जरूरत के मुताबिक काफी फायदेमंद हो सकते हैं. एलआईसी पॉलिसी के तहत ग्राहकों को टर्म पॉलिसी, लाइफ इंश्योरेंस, पेंशन, एंडोमेंट आदि कई तरह के प्लान मिल जाते हैं. एलआईसी में निवेश करने से एक्सीडेंट से लेकर मृत्यु तक बीमा का फायदा मिलता है. इसके अलावा मेच्योरिटी पर भी बढ़िया रिटर्न मिलता है. वहीं एलआईसी के जरिए इनकम टैक्स में भी छूट हासिल की जा सकती है.
ये हैं एलआईसी के कई टैक्स सेविंग प्लान
न्यू एंडोमेंट प्लान (914)
एलआईसी के इस प्लान में जिस शख्स का बीमा किया जा रहा है उसकी उम्र न्यूनतम 8 और अधिकतम 55 साल होनी चाहिए. इस प्लान की टर्म 12 से 35 साल की होती है. प्लान के तहत न्यूनतम 1 लाख रुपये का बीमा किया जाता है और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है. इस प्लान के तहत बीमाधारक जितने साल की टर्म चुनता है, वो टर्म पूरा होने पर मैच्योरिटी राशि मिलती है.
जीवन आनंद (915)
यह प्लान लगभग न्यू एंडोमेंट प्लान (914) के जैसा ही है. बस इसमें फर्क इतना है कि इस प्लान को लेने वाले बीमाधारक की उम्र न्यूनतम 18 और अधिकतम 50 साल होनी चाहिए.
जीवन लक्ष्य (933)
इस प्लान के तहत बीमाधारक की उम्र न्यूनतम 18 और अधिकतम 50 साल होनी चाहिए. वहीं इस पॉलिसी में 13 साल से 25 साल तक की टर्म होती है. प्लान के तहत न्यूनतम 1 लाख रुपये का बीमा किया जाता है और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है. इस प्लान में जितने साल की टर्म चुनी जाती है, उसके तहत आखिरी के तीन साल प्रीमियम की राशि नहीं चुकानी होती. उदाहरण के तौर पर अगर 25 साल की टर्म चुनी जाती है तो पॉलिसी पर प्रीमियम 22 साल तक ही चुकाना होगा.
जीवन लाभ (936)
इस प्लान के तहत बीमाधारक की उम्र न्यूनतम 8 और अधिकतम 59 साल होनी चाहिए. प्लान के तहत न्यूनतम 2 लाख रुपये का बीमा किया जाता है और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है. इस प्लान के तहत तीन विकल्प चुने जा सकते हैं. पहले विकल्प के तौर पर 16 साल की टर्म चुनी जा सकती है, जिसमें शुरू के 10 साल ही प्रीमियम देना होगा. दूसरे विकल्प में 21 साल की टर्म चुनी जा सकती है, जिसमें 15 साल तक प्रीमियम देना होगा. वहीं तीसरे विकल्प में 25 साल तक की टर्म चुनी जा सकती है जिसमें 16 साल के लिए प्रीमियम देना होगा.