मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को देर शाम बांधवगढ़ में आला अफसरों की बैठक बुलाई थी। जिसमें वाइल्ड लाइफ टूरिज्म को प्रमोट करने की रणनीति पर मंथन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘बफर में सफर’ स्कीम के कम से कम 24 नए टूरिस्ट जोन बनाए जाएं। इससे करीब 10 हजार से ज्यादा लोगों को राेजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का फोकस एग्रो फॉरेस्ट्री को प्रोत्साहन देने पर ज्यादा है। इसके साथ ही सामुदायिक आधारित गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने अफसरों के साथ आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के तहत वनों से रोजगार के अवसर पैदा करने को लेकर भी चर्चा की। इसमें वन मंत्री विजय शाह, खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह व आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह के अलावा मुख्य रूप से मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस व वन विभाग के प्रमुख सचिव अशोक वर्णवाल मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने हाल ही में टाइगर रिजर्व प्रबंधन को लेकर अध्ययन कराया था, जिसमें सामने आया कि देश के टॉप 5 में मध्य प्रदेश के 4 टाइगर रिजर्व कान्हा, बांधवगढ़, पेंच व सतपुड़ा हैं। मुख्यमंत्री ने वनों के प्रबंधन के अलावा वन्य प्राणियों की सुरक्षा और टाइगर रिजर्व के प्रबंधन पर चर्चा की। इस दौरान अफसरों ने वन और वन्य प्राणियों के लिए भविष्य की योजनाओं का प्रजेंटेशन दिया।
वनों में सुधार की नीति पर चर्चा
मुख्यमंत्री को अफसरों ने वनों में सुधार की नीति के बारे में अवगत कराया। दरअसल, प्रदेश का 40% फॉरेस्ट एरिया अव्यवस्थित है। ऐसे वनों को पीपीपी मोड पर विकसित करने का खाका तैयार किया गया है। बैठक में ग्राम वन समितियों द्वारा वन प्रबंधन किस प्रकार किया जा रहा है, इस पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा नवीन वृक्षारोपण अधिनियम, काष्ठ उत्पादक किसानों व व्यापारियों को सुविधा देने को लेकर भी मंथन किया गया।
25 नंवबर को उमरिया में पट्टे बांटेंगे सीएम
मुख्यमंत्री बुधवार को 25 नवंबर को उमरिया के करकेली जनपद पंचायत में जनजातीय गौरव कार्यक्रम में शामिल होंगे और 800 लोगों को वन अधिकार पट्टा वितरित करेंगे। यह कार्यक्रम 27 नंवबर को बड़वानी में आयोजित किया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री शामिल होंगे।