मध्यप्रदेश

भोपाल सड़क पर उतरे प्रशासनिक अफसरों चल समारोह मार्ग, रूट दुरूस्ती का काम शुरू कराया

भोपाल
ग्वालियर में सड़क पर गड्ढे की वजह से गिरी गणेश प्रतिमा से सबक लेते हुए पूरा पुलिस प्रशासन का अमला गुरुवार को गणेश चल समारोह मार्ग को दुरूस्त कराने सड़क पर उतर आया। करीब तीन घंटे तक सेंट्रल लायब्रेरी से भवानी चौक तक करीब तीन किमी के चल समारोह मार्ग का निरीक्षण किया। नगर निगम से लेकर पुलिस, बिजली कंपनी, पीडब्ल्यूडी के अफसर साथ रहे। चल समारोह के गड्ढों को भरने से लेकर अस्थाई अतिक्रमण हटाने, सुरक्षा के लिए बेरिकेटिंग करने व पेड़ों की डालियां हटाने, बिजली की बाधक केबल का कसने के निर्देश दिए गए।

    चल समारोह मार्ग का सतत निरीक्षण करने व सुधार की रोजाना की अपडेट देने के लिए स्थानीय अधिकारियों- इंजीनियरों को नोडल बनाया गया है। एडीएम ऋतुराज सिंह, डीसीपी रियाज इकबाल, एडिशनल डीसीपी शालिनी दीक्षित, एसडीएम आशुतोष शर्मा सहित नगर निगम एमपीईबी और नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाह, कमलापति घाट समिति के अध्यक्ष शिव यादव, समाजसेवी प्रमोदनेमा, कैलाश साहू, निहाल साहू आदि उपस्थित थे।

अनंतचतुर्दशी चल समारोह इस साल भारत टॉकीज से शुरू होगा

    भारत टॉकीज पुल के पास मेन रोड पर भोपाल मेट्रो का काम जारी होने से हिंदू उत्सव समिति द्वारा निकाला जाने वाला अनंत चतुर्दशी चल समारोह इस वर्ष भारत टॉकीज चौराहे से प्रारंभ होकर इतवारा, मंगलवारा,हनुमानगंज, सिंधी मार्केट, सोमवारा, मोती मस्जिद से रानी कमलापति घाट पहुंचेगा।

17 सितंबर से 19 सितंबर तक रहेगा विसर्जन की व्यवस्था

    गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए घाटों पर 17 सितंबर से 19 सितंबर तक व्यवस्था रहेगी।
    1500 से अधिक पांडाल शहर में लगे हुए हैं

    06 विसर्जन घाट बनाए हुए हैं
    खटलापुरा, प्रेमपुरा, संत हिरदाराम नगर, हथाईखेड़ा डैम, शाहपुरा व आर्चब्रिज घाट पर होगा निरीक्षण। शीतलदास की बगिया घाट से विसर्जन नहीं होगा।

विसर्जन चल समारोह मार्ग का निरीक्षण किया। संबंधित विभागों को मार्ग को बेहतर करने, बाधाएं हटाने ओर सतत निगरानी के लिए कहा है। मार्ग व घाटों पर सुरक्षा व प्रकाश के पूरे इंतजाम रहेंगे।

    रितूराजसिंह, एडीएम

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com