मध्यप्रदेश

CM मोहन यादव ने टीकमगढ़ बाढ़ पीड़ितों से वीडियो कॉल पर की बात

उज्जैन
 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सुबह को अल्प प्रवास पर उज्जैन पहुंचे. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हवाई पट्टी पर ही टीकमगढ़ में बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकलने पर कलेक्टर के जरिये वीडियो कॉल पर पीड़ितों से बातचीत की.

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने टीकमगढ़ जिले की कुड़ीला तहसील के महोबिया घाट पर धसान नदी के टापू पर चौबीस घंटे से फंसे रामचरण रेकवार, राममिलन यादव से चर्चा कर उनका कुशलक्षेम जाने. मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत एवं बचाव कार्य सहित अन्य व्यवस्थाओं पर लगातार नजर रख रहे हैं.

सीएम ने रेस्क्यू में लगे जवानों को दी बधाई
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने टीकमगढ़ के पुलिस अधीक्षक रोहित केसवानी से भी चर्चा की. इसके साथ उन्होंने बाढ़ आपदा में फंसे प्रभावितों के रेस्क्यू कार्य की पूरी जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के लिये एनडीआरएफ, एसडीईआरएफ, जिला प्रशासन और होमगार्ड के जवानों को बधाई दी.

सीएम ने दिया जवानों को पुरस्कृत करने का निर्देश
इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने एसपी टीकमगढ़ को निर्देश दिया कि बाढ़ में राहत बचाव कार्य में सक्रिय भूमिका निभाने वाले जवानों को पुरस्कृत किया जाये. निर्देश के पालन के तहत पुलिस अधीक्षक ने संबंधित जवानों को माला पहनाकर सम्मानित किया.

सीएम मोहन यादव ने ग्रामीणों से चर्चा कर कहा कि भगवान महाकाल की कृपा सब पर बनी रहे और सभी प्रदेशवासी सुरक्षित रहें. उन्होंने ग्रामीणों को अतिवर्षा की स्थिति में सतर्क और सजग रहने की सलाह दी.

लोगों से सीएम ने की ये अपील
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लोगों से विशेष अपील करते हुए कहा कि अगर वह नदी के किनारे या किसी ऐसे स्थान पर रहते हैं, जहां पर जल जमाव की स्थित विकट हो सकती है. इन परिस्थितियों में जो लोग कमजोर और कच्चे मकान में रह रहे हैं, उन्हें विशेष तौर पर सतर्क रहने की जरूरत है.

प्रदेश में आगामी दिनों मौसम को लेकर आगाह करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि 30 सितंबर तक मध्य प्रदेश में लगातार बारिश होती रहेगी. ऐसे में लोगों को सचेत रहने की आवश्यकता है.

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com