यूपी सरकार गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण करने जा रही है. इस प्रोजेक्ट में लेखपाल से लेकर इंजीनियर के कम से कम 211 पदों पर भर्तियां होंगी.
यूपी में होने वाले गंगा एक्सप्रेस वे (Ganga Express Way Project) के निर्माण में कम से कम 200 से अधिक पदों पर भर्तियां निकलने की संभावना है. 36402 करोड़ की लागत से बनने वाले इस प्रोजेक्ट के संबंध में औद्योगिक विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार ने आदेश जारी किए हैं. आजतक में छपी खबर के मुताबिक गंगा एक्सप्रेस वे प्रोजेक्ट के लिए लेखापाल , इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और सुप्रीटेंडेट इंजीनियर के पदों पर भर्तियां होंगी. इसके लिए जल्द ही नोटिफिकेशन भी जारी होगा
इनकी भी होगी जरूरत
यूपी सरकार प्रदेश में 594 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेस वे बनाने जा रही है. इसे सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना माना जा रहा है. इस प्रोजेक्ट में बडी संख्या में तहसीलदार, इंजीनियर, लेखापाल , लेखाकार, कंप्यूटर ऑपरेटर, वन अधिकारी की जरूरतें होंगी. विभागीय अधिकारियों की मानें तो एक्सप्रेस वें में कुल 48 जूनियर इंजीनियर सिविल की तैनाती होगी. इसी तरह असिस्टेंट इंजीनियर के 36 पदों पर भर्तियां होंगी. एग्जिक्यूटिव इंजीनियर के 16 पद, सुप्रिटेंडेट इंजीनियर के 4 पद और मुख्य इंजीनियर सिविल के दो पदों पर नियुक्तियां होंगी
हरिद्वार से प्रयागराज को जोड़ेगा
यूपी में सरकार ने गंगा एक्सप्रेस वे प्रोजेक्ट को इसी 26 नवंबर को मंजूरी दी है. इसे 36402 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा. इसे हरिद्वार से प्रयागराज को जोड़ा जाएगा. गंगा एक्सप्रेस वे मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़, अमरोहा, संभल, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव और रायबरेली से होकर गुजरेगा.