एक दिसंबर को होने वाली सीए की परीक्षाओं के लिए कुछ शहरों में परीक्षा केंद्रों में बदलाव किए गए हैं. इसकी लिस्ट आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर देखी जा सकती है.
इंस्टीटयूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंटस ऑफ इंडिया (ICAI) ने चार्टर्ड एकाउंटेंट सीए (CA) की परीक्षाओं के कुछ शहरों के केंद्रों में बदलाव किए हैं. आईसीएआई की ओर से 29 नवंबर को बताया गया कि चुनावों के कारण लखनऊ, हैदराबाद और सिकंदराबाद आदि शहरों में बनाए गए केंद्रों में कुछ बदलाव किया गया है. इन शहरों में कल एक दिसंबर 2020 को परीक्षाएं होनी हैं. आईसीएआई ने नोटिस के अलावा बदले गए परीक्षा केंद्रों की सूची भी जारी की है. इसे देखने के लिए आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर विजिट करना होगा.
इन केंद्रों में बदलाव
आईसीएआई ने लखनऊ के कई परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया है. उनमें चौक स्थित कालीचरण पीजी कॉलेज और हाईकोर्ट बिल्डिंग के सामने स्थित अटल बिहारी वाजपेयी नगर निगम डिग्री कॉलेज शामिल हैं. इन दोनों परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को अब अवध शिल्पग्राम स्थित न्यू पब्लिक कॉलेज में एक दिसंबर को परीक्षा देनी होगी.
एडमिट कार्ड वैलिड
जिन नए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी है. उन्हें पुराने एडमिट कार्ड पर ही प्रवेश मिल जाएगा. इसके लिए परीक्षार्थियों को परेशान होने की जरूरत है.