ऐसे सभी उम्मीदवार जो दस्तावेज़ सत्यापन राउंड के लिए उपस्थित हुए थे, परिणाम की स्थिति रिपोर्ट के अनुसार 20 दिसंबर 2020 को अपने एसएससी जेई 2018 अंतिम परिणाम की जांच कर सकेंगे.
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी वेबसाइट पर result status report जारी की है. जिसके अनुसार, SSC JE 2018-20 का रिजल्ट 20 दिसंबर 2020 को घोषित किया जाना है. ऐसे सभी उम्मीदवार जो SSC JE 2018 की परीक्षा (सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) में उपस्थित हुए थे, एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से अपना परिणाम देख सकेंगे.
29 दिसंबर 2019 को पेपर 2 परीक्षा
आयोग ने देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 29 दिसंबर 2019 को पेपर 2 परीक्षा आयोजित की थी, उसके लिएपरिणाम 11 सितंबर 2020 को घोषित किया गया था.
पेपर 1 के लिए रिजल्ट 12 दिसंबर 2019 को जारी
SSC JE 2018 पेपर 1 के लिए रिजल्ट (सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) 12 दिसंबर 2019 को जारी किया गया था. एडिशनल रिजल्ट 27 दिसंबर 2019 को घोषित किया गया था. जिसमें कुल 3, 77, 133 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे.
20 दिसंबर 2020 को एसएससी जेई 2018 अंतिम परिणाम
SSC JE 2018 पेपर 2 रिजल्ट के आधार पर, दस्तावेज़ सत्यापन के लिए कुल 4500 उम्मीदवारों का चयन किया गया था, जिसमें से 750 उम्मीदवार इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल इंजीनियरिंग के थे, 3750 उम्मीदवार सिविल इंजीनियरिंग के थे. अब, ऐसे सभी उम्मीदवार जो दस्तावेज़ सत्यापन राउंड के लिए उपस्थित हुए थे, परिणाम की स्थिति रिपोर्ट के अनुसार 20 दिसंबर 2020 को अपने एसएससी जेई 2018 अंतिम परिणाम की जांच कर सकेंगे.