Netflix दिसंबर के महीने में एक खास मौका लेकर आया है. जिसके तहत आज रात 12 बजे से सभी के लिए नेटफ्लिक्स का कंटेंट फ्री रहेगा. यानी कि जिनके पास सब्सक्रिप्शन नहीं है वह भी आज 12 बजे से Netflix फ्री देख सकते हैं.
Netflix दिसंबर के महीने में एक खास मौका लेकर आया है. अमेरिकी कंटेंट स्ट्रीमिंग कंपनी 5 और 6 दिसंबर को स्ट्रीमफेस्ट का आयोजन करने जा रही है. जिसके तहत आज रात 12 बजे से सभी के लिए नेटफ्लिक्स का कंटेंट फ्री रहेगा. यानी कि जिनके पास सब्सक्रिप्शन नहीं है वह भी आज 12 बजे से Netflix फ्री देख सकते हैं. दरअसल Netflix ने हफ्ते भर पहले ये ऐलान किया था कि भारत में StreamFest के तहत Netflix का फ़्री ऐक्सेस दिया जाएगा. Netflix का फ़्री ऐक्सेस दो दिन 5 और 6 दिसंबर तक रहेगा.
इस फेस्ट के तहत आप टीवी, पीसी, लैपटॉप या मोबाइल कहीं पर भी अपना फेवरेट कंटेंट देख सकते हैं. आपको SD कंटेंट मिलेंगे यानी एचडी या फ़ुल एचडी कंटेंट नहीं देख सकेंगे. अच्छी
बात ये है कि फ्री Netflix ऐक्सेस करने के लिए आपको बैंक की डीटेल्स यानी डेबिट या क्रेडिट कार्ड नंबर एंटर नहीं करना होगा. इसके लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
इन स्टेप्स को करें फॉलो
>> फ्री ऑफ़र के लिए सबसे पहले Netflix अकाउंट बनाना होगा.
>> इसके लिए ऐप डाउनलोड कर सकते हैं या Netflix.com/streamfest की वेबसाइट पर जा सकते हैं.
>> ऐप डाउनलोड करने के बाद साइन अप करना होगा.
>> यहां फोन नंबर, ईमेल आईडी और पासवर्ड एंटर करना है.
>> अकाउंट बनने के बाद वेबसाइट या ऐप पर जाकर 5 6 दिसंबर 2020 को फ़्री Netflix देख सकते हैं.नेटफ्लिक्स इंडिया के उपाध्यक्ष कंटेट मोनिका शेरगिल ने कहा,
‘नेटफ्लिक्स के जरिए हम भारत में मनोरंजन प्रेमियों के लिए दुनियाभर की सबसे अनोखी कहानियां लाना चाहते हैं. इसलिए हम स्ट्रीमफेस्ट का आयोजन कर रहे हैं. 5 दिसंबर रात 12 बजे से लेकर 6 दिसंबर रात 12 बजे तक भारत के ग्राहकों के लिए नेटफ्लिक्स नि:शुल्क उपलब्ध होगा.’
स्मार्ट टीवी से लेकर मोबाइल ऐप तक पर मिलेगी ये सुविधा
इस स्ट्रीमिंग फेस्ट में यूजर्स एक बार रजिस्टर करने के बाद नेटफ्लिक्स पर स्मार्ट टीवी, गेमिंग कंसोल, एप्पल, एंड्रॉयड ऐप या वेब पर नेटफ्लिक्स की सभी चीजें देख सकते हैं. ग्राहकों को याद रखना होगा कि स्ट्रीमफेस्ट सुविधा में स्टैंडर्ड डेफिनेशन की सिंगल स्ट्रीमिंग की ही सुविधा रहेगी. कंपनी की तरफ से यह भी निर्धारित किया जाएगा कि सीमित संख्या में ही लोग नेटफ्लिक्स की सेवाओं को इस्तेमाल कर सकें. हालांकि, इसके बारे में कंपनी की ओर से कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है.
दरअसल, कंपनी इस स्ट्रीमफेस्ट के जरिए भारत जैसे बड़े बाजार में नये ग्राहकों को जोड़ना चाहती है. भारतीय बाजार में नेटफ्लिक्स को अमेजन प्राइम वीडियो, डिज़्नी हॉटस्टॉर और Zee5 के साथ MX Player प्लेयर जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म से प्रतिस्पर्धा मिलती है. ऐसे में अब यह कंपनी अपने यूजर बेस बढ़ाने के लिए स्ट्रीमफेस्ट का सहारा ले रही है.