राजस्थान में इस साल 31 दिसंबर को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 23 अफसर पदोन्नत होंगे। इनमें 3 अफसर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG), सात अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक (DIG) और 13 आईपीएस को सलेक्शन स्केल में प्रमोशन मिलेगा। जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों प्रदेश के मुख्य सचिव निरंजन आर्य की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में प्रमोशन को लेकर चर्चा हुई थी।
जानकारी के अनुसार 1996 बैच के राजस्थान कैडर के तीन आईपीएस एडीजी बनेंगे। इनमें आईपीएस विनीता ठाकुर,सचिन मित्तल, संजीव नार्जरी है। इसी तरह 2007 बैच के सात आईपीएस डीआईजी बनेंगे। इनमें कैलाश चंद्र बिश्नोई, ममता राहुल, डॉ.अमनदीप सिंह कपूर, डॉ. रवि, बारहट राहुल मनहर्दन, सत्येंद्र कुमार, रणधीर सिंह शामिल हैं।
इसी तरह, 2008 बैच के 13 आईपीएस को मिलेगा प्रमोशन सलेक्शन स्केल में प्रमोशन मिलेगा। इन पदोन्नत होने वाले अधिकारियों में आईपीएस लवली कटियार,राहुल कोटकी, प्रीति चंद्रा, हरेंद्र महावर विकास पाठक, राहुल जैन ओमप्रकाश द्वितीय, समीर कुमार सिंह, तेजराज सिंह खरोड़िया, राजेश सिंह, जगदीश चंद्र शर्मा, राजेंद्र प्रसाद गोयल, कालूराम रावत है। आपको बता दें कि इस पदोन्नति के संबंध में 31 दिसंबर को रात 12 बजे आदेश जारी होंगे।