हरियाणा
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे हैं. जहां बीजेपी ने अपना सीएम उम्मीदवार नायब सिंह सैनी को बनाया है, वहीं कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान नहीं किया गया है. इस बीच पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेंद्र हुड्डा ने सीएम फेस को लेकर बड़ा बयान दिया है.
सिरसा में भूपेंद्र हुड्डा ने एएनाई से बातचीत में कहा, "विधायक जिसको चुनेगें वह मुख्यमंत्री होगा और हाईकमान तय करेगा." उन्होंने ये भी दावा किया कि हरियाणा में कांग्रेस भारी बहुमत से जीतेगी और अगली सरकार कांग्रेस की ही बनेगी. उन्होंने ये भी नारा दिया कि न जात पर न पात पर मोहर लगेगी हाथ पर.
भूपेंद्र हुड्डा ने ये भी दावा किया कि उन्हें 36 बिरादरी के लोगों का समर्थन मिल रहा है. हम जहां-जहां गए हैं उसको देखकर ये लग रहा है कि हरियाणा की जनता ये मन बना चुकी है कि इस बार यहां कांग्रेस की सरकार बनेगी. बीजेपी द्वारा कांग्रेस को महिला विरोधी बताए जाने पर भूपेंद्र हुड्डा ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सभी की पार्टी है.