देश

Best Recharge Plan: 100 रुपये से कम में ये हैं Jio, Airtel और Vi के बेस्ट प्लान, डालें एक नजर

Jio, Airtel और Vi तीनों ही कंपनियां 100 रुपये से कम में कई रिचार्ज प्लान पेश कर रही हैं. हम आपको इन रिचार्ज प्लांस के बारे में बता रहे हैं, जिसके बाद आप तय कर सकते हैं कि कौनसा प्लान आपके लिए बेस्ट है.

देश की तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन अपने यूजर्स के लिए नए-नए प्लान पेश करती रहती हैं. ये कंपनियां अपने ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से प्लान लेकर आती हैं. आज हम आपको बताएंगे इन कंपनियों के 100 रुपये से कम वाले रिचार्ज प्लान के बारे में. आइए जानते हैं इन प्लान्स में क्या-क्या ऑफर दिए जा रहे हैं.

Jio के 100 से कम में प्लान
रिलायंस जियो 100 या उससे कम में कई प्लान पेश कर रही है. इसके 101 रुपये 4जी डेटा पैक में यूजर्स को कुल 12 जीबी डेटा और नॉन-जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1,000 मिनट मिलते हैं. इसमें कम कीमत पर ज्यादा डेटा और असीमित कॉल बेनेफिट मिलते हैं. वहीं जियो के 51 रुपये वाले प्लान में 6 जीबी डेटा और जियो से अन्य नेटवर्क्स पर कॉलिंग के लिए 500 मिनट दिए जा रहे हैं. वहीं इसके 21 रुपये वाले प्लान में दो जीबी डेटा और जियो से नॉन-जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 200 मिनट मिल रहे हैं. इन प्लान्स की वैलिडिटी आपके मौजूदा प्लान तक रहेगी. वहीं जियो के 10 रुपये के रिचार्ज प्लान 124 आईयूसी मिनट टॉकटाइम बेनेफिट और एक जीबी डेटा मिलता है. साथ ही 20 रुपये वाले प्लान में 249 आईयूसी मिनट के साथ दो जीबी डेटा मिलता है. 50 रुपये में 656 आईयूसी मिनट के साथ पांच जीबी डेटा और 100 रु में 1,362 आईयूसी मिनट के साथ 10 जीबी डेटा मिल रहा है.

Airtel के 100 रुपये से कम वाले रिचार्ज प्लान
एयरटेल के पास अभी 100 रुपये से कम में के चार प्लान हैं. इसमें 79 रुपये के प्लान में 200 एमबी डेटा और 64 रुपये का टॉकटाइम दिया जा रहा है. ये प्लान 28 दिनों के लिए वैलिड रहेंगे. इसके अलावा 49 रुपये में 28 दिनों के लिए 100 एमबी डेटा दिया जा रहा है. इसमें यूजर्स को 38.52 रुपये का टॉकटाइम भी मिल रहा है. वहीं आपको अगर सिर्फ मोबाइल डेटा चाहिए तो आप 19 रुपये का प्लान सलेक्ट कर सकते हैं. इसमें दो दिनों के लिए 200 एमबी डेटा मिलेगा. 48 रुपये वाले एयरटेल रिचार्ज प्लान में 28 दिनों के लिए तीन जीबी डेटा दिया जा रहा है.

Vi के 100 रुपये से कम वाले रिचार्ज प्लान
वोडाफोन-आइडिया के पास 100 रुपये से कम में कई प्लान हैं. वोडाफोन के 98 रुपये वाले प्लान में 12 जीबी डेटा दिया जा रहा है. इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है. अगर आपको सिर्फ एक जीबी डेटा की जरूरत है तो आप 16 रुपये में 24 घंटों के लिए एक जीबी डेटा हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा कॉलिंग और डेटा बेनेफिट के लिए 49 रुपये और 79 रुपये वाले प्लान मौजूद हैं. इसके 49 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए 300 एमबी डेटा दिया जा रहा है. साथ ही 38 रुपये का टॉक टाइम भी मिल रहा है. कॉलिंग के लिए आपसे प्रति सेकंड 2.5 पैसे वसूले जाएंगे. वहीं वीआई के 79 रुपये वाले प्लान में 64 दिनों के लिए 400 एमबी डेटा और 64 रुपये का ही टॉकटाइम दिया जा रहा है. अगर मोबाइल या वेब ऐप से रिचार्ज किया जाए तो यूजर्स को एक्सट्रा 200 एमबी डेटा भी दिया जाएगा. वहीं वीआई के 99 रुपये वाले प्लान में 18 दिनों के लिए एक जीबी डेटा, 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट दिए जा रहे हैं.

About the author

NEWSDESK

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com