मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश में मावठा से बढ़ी ठंड:भोपाल में 6.7 और इंदौर में 10.1 मिमी बारिश; सबसे ज्यादा बड़वानी में 32 मिमी रिकॉर्ड की गई, अब कोहरा होगा

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में बारिश से प्रदेश में ठंड बढ़ गई है। प्रदेश के लगभग सभी संभागों में बादल छाए रहे और हल्की बारिश हुई। राजधानी में 6.7 मिमी और इंदौर में 10.1 मिमी बारिश दर्ज की गई। प्रदेश की सबसे ज्यादा बारिश बड़वानी में 32 मिमी रिकॉर्ड की गई। रात के तापमान में भी भारी गिरावट रही। हालांकि अधिकांश शहरों में अब भी न्यूनतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री तक ज्यादा रहा।

बारिश के कारण दिन का तापमान गिरकर न्यूनतम तापमान से 3 से 4 डिग्री तक करीब आ गया। ऐसे में लोगों को रात की अपेक्षा दिन में ज्यादा ठंड का एहसास हुआ। रविवार सुबह तक भोपाल समेत प्रदेश में इसी तरह मौसम रहेगा। हालांकि उसके बाद अगले तीन दिन हल्की बूंदाबांदी होने से कोहरा और ठंड बढ़ जाएगी।

इन इलाकों में हुई बारिश

प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश रिकॉर्ड की गई। शनिवार सुबह 8.30 बजे तक बड़वानी के सेंधवा में 32 मिमी, धार के कुक्षी में 30 मिमी, इंदौर के गौतमपुरा में 24.7 मिमी, खरगौन के गोगांवां में 24 मिमी, झाबुआ के राणापुर में 23 मिमी, रतलाम के जावरा में 22 मिमी, देवास के सोनकच्छ में 12 मिमी, खंडवा सिटी में 12 मिमी, उज्जैन सिटी में 11 मिमी, सागर में 10.5 मिमी और भोपाल में 6.7 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

रात का पारा अब भी सामान्य से बहुत ज्यादा

बारिश के कारण दिन का पारा तो लुढ़क गया, लेकिन रात का पारा अब भी सामान्य से काफी ज्यादा रह रहा है। यह 10 डिग्री तक ज्यादा चल रहा है। सबसे ज्यादा छिंदवाड़ा में सामान्य से 10 डिग्री अधिक 18.3 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा एक दो संभागों को छोड़ दें तो सभी जगह यह 5 या उससे अधिक ही रहा। पचमढ़ी में सीजन की सबसे ज्यादा ठंडी रात रही। यहां पारा 6 डिग्री पर आ गया।

चार प्रमुख शहरों का तापमान

शहरअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
भोपाल21.815.8
इंदौर19.416.4
ग्वालियर27.816.3
जबलपुर29.817.4

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com