जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में गुरुवार दोपहर आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया। इसमें CRPF का एक जवान घायल हो गया। जिस क्षेत्र में हमला किया गया उससे कुछ दूरी पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन की रैली होने वाली थी। फिलहाल, इलाके को सील कर दिया गया है और यहां तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पूर्व सीएम और पीडीपी चेयरमैन महबूबा मुफ्ती बिजबेहरा की ही रहने वाली हैं। जम्मू-कश्मीर लोकल बॉडी इलेक्शन (डीडीसी चुनाव) चल रहे हैं। हुसैन इसी सिलसिले में यहां रैली करने वाले थे।
अनंतनाग जिले में गुरुवार तड़के एनकाउंटर भी हुआ। यह एनकाउंटर गुंद बाबा खलील इलाके में हुआ। इस दौरान आतंकी घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। कश्मीर पुलिस के मुताबिक, घायल आतंकी का संबंध हिजबुल मुजाहिदीन से है।
अटारी बॉर्डर पर दो घुसपैठिए मारे गए
पाकिस्तान की तरफ से गुरुवार को पंजाब के अटारी बॉर्डर से घुसपैठ की साजिश बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी BSF ने नाकाम कर दी। दो घुसपैठियों को मार गिराया गया। मारे गए घुसपैठियों के पास से हथियार और गोलाबारूद बरामद किया गया है। मारे गए घुसपैठियों के पास से एक AK 56 रायफल, दो मैग्जीन और 61 कारतूस बरामद हुए। इसके अलावा एक मैग्नम रायफल, तीन मैग्जीन, 29 कारतूस, एक पिस्टल और पाकिस्तानी करंसी भी एनकाउंटर वाली जगह से मिली है।