राजस्थान

ठंड से कांपा थार:कूल्लु, मनाली, जम्मू को टक्कर देती राजस्थान की सर्दी; माउंट आबू, चूरू, जोबनेर में पारा माइनस में पहुंचा

प्रदेश के कई इलाकों में पड़ रही कड़ाके की सर्दी ने पहाड़ी क्षेत्रों में जम्मू, कुल्लू-मनाली की सर्दी को भी फेल कर दिया। बीती रात माउंट आबू, चूरू, फतेहपुर, जोबनेर (जयपुर) में तो पारा माइनस में पहुंच गया। हाड़कंपा देने वाली सर्दी ने प्रदेश में जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि दिन में मौसम साफ होने और धूप खिलने से लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की।

प्रदेश में पारे की बात करें तो बीती रात सबसे ठंडा क्षेत्र माउंट आबू रहा। यहां न्यूनतम तापमान माइनस 2.5 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि चूरू में भी इस सीजन में पहली बार पारा माइनस में पहुंच गया। जयपुर के जोबनेर में पारा माइनस 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर की मौसम वेधशाला में आज सुबह ये तापमान दर्ज हुआ। वहीं, दूसरी तरफ कूल्लू, मनाली, शिमला, जम्मू की करें तो इनमें सबसे ज्यादा ठंडा मनाली रहा, जहां का न्यूनतम तापमान माइनस 1.2 डिग्री रहा, जबकि शिमला का तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वाहनों, खेतों में जमी बर्फ की चादर, शहरों का तापमान 7 से नीचे आया
तेज सर्दी के कारण चूरू, माउंट आबू समेत कई अन्य इलाकों में सुबह कार के शीशे, छत, खेतों में हल्की बर्फ की परत जमी दिखी। माउंट आबू के मैदानी इलाके हल्की बर्फ की चादर से कवर नजर आए। वहीं इन शहरों को छोड़कर अन्य जगहों की बात करें तो कहीं भी रात में पारा 7 डिग्री से अधिक नहीं गया।

ये रहा आज के प्रमुख शहरों का तापमान:

शहरन्यूनतमअधिकतम
माउंट आबू-2.518
चूरू-0.317.7
सीकर117
पिलानी1.517.9
भीलवाड़ा2.121
वनस्थली (टोंक)2.720.6
चित्तौड़गढ़3.522.1
पाली4.422
बीकानेर4.318.5
गंगानगर5.218.3
कोटा5.321.4
बूंदी5.421.8
जैसलमेर5.719.9
जोधपुर5.721
उदयपुर6.220.8
जयपुर6.220.2
बाड़मेर6.922.3
अजमेर6.721.2

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com