विदेश

नेपाल: प्रधानमंत्री ओली ने संसद भंग करने का फैसला किया, राष्ट्रपति से की सिफारिश

KP Sharma Oli government recommends House dissolution: नेपाली प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने नेपाल संसद भंग करने का फैसला किया. उन्होंने कैबिनेट की मीटिंग बुलाकर (Cabinet Meeting) संसद भंग करने का फैसला किया. प्रधानमंत्री ओली राष्ट्रपति से मिलने शीतल निवास पहुंचे.

नेपाली प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली (PM KP Sharma Oli) ने नेपाल संसद भंग (House dissolution) करने का फैसला किया है. उन्होंने कैबिनेट की मीटिंग (Cabinet Meeting) बुलाकर यह फैसला लिया है. इसके बाद प्रधानमंत्री ओली राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी (Bidya Devi Bhandari) से मिलने शीतल निवास पहुंचे. उन्होंने संसद भंग करने की सिफारिश नेपाल के राष्ट्रपति से की. अब राष्ट्रपति संसद भंग करने पर अंतिम फैसला लेंगे. रविवार को जब ओली कैबिनेट की आपात बैठक सुबह 10 बजे बुलाई गई थी. यह उम्मीद की जा रही थी कि यह अध्यादेश को बदलने की सिफारिश करेगी. इससे इतर मंत्रिमंडल ने संसद भंग करने की सिफारिश कर दी.

संविधान में संसद भंग करने का प्रावधान नहीं

दिलचस्प यह है कि नेपाल के संविधान में ही सदन को भंग करने का कोई प्रावधान नहीं है. ऐसे में अन्य राजनीतिक दल सरकार के इस फैसले को अदालत में भी चुनौती दे सकते हैं. अब देखने वाली बात यह है कि क्या नेपाल की राष्ट्रपति ओली सरकार के इस असवैंधानिक सलाह पर क्या फैसला सुनाती हैं?

विपक्ष ने सरकार पर अध्यादेश वापस लेने का दबाव बनाया
ओली की कैबिनेट में ऊर्जा मंत्री बरशमैन पुन ने बताया कि आज की कैबिनेट की बैठक में संसद को भंग करने के लिए राष्ट्रपति को सिफारिश भेजने का फैसला किया गया है. बता दें कि ओली पर संवैधानिक परिषद अधिनियम से संबंधित एक अध्यादेश को वापस लेने का दबाव था. मंगलवार को जारी इस अध्यादेश को राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने भी मंजूरी दे दी थी.

ओली के नेतृत्व वाली नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी ने कैबिनेट के इस फैसले का विरोध किया है. पार्टी के प्रवक्ता नारायणजी श्रेष्ठ ने कहा कि यह निर्णय जल्दबाजी में किया गया है क्योंकि आज सुबह कैबिनेट की बैठक में सभी मंत्री उपस्थित नहीं थे. यह लोकतांत्रिक मानदंडों के खिलाफ है और राष्ट्र को पीछे ले जाएगा और इसे लागू नहीं किया जा सकता है.

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com