इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने आज यानी 20 दिसंबर 2020 को फिर से कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. अगर आपने भी कहीं जाने का प्लान बना रखा है तो उससे पहले कैंसिल ट्रेनों (Railway cancelled many trains) की ये लिस्ट जरूर चेक कर लें.
इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने आज यानी 20 दिसंबर 2020 को फिर से कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. अगर आपने भी कहीं जाने का प्लान बना रखा है तो उससे पहले कैंसिल ट्रेनों (Railway cancelled many trains) की ये लिस्ट जरूर चेक कर लें. बता दें पिछले कई दिनों से किसानों को लेकर चल रहे आंदोलन और कोहरे की वजह से रेलवे विभाग लगातार कई ट्रेनों को कैंसिल कर रहा है. ऐसे में यात्रियों को कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता है.
रेलवे ने जारी किया नोटिफिकेशन
रेलवे की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर इन कैंसिल ट्रेनों की जानकारी दी गई है. आज 4 ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल किया गया है. इसके अलावा 3 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है. वहीं, 6 ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है. आइए जानते हैं रेलवे ने कौन सी ट्रेनें की हैं रद्द और कौन सी ट्रेनों का रास्ता बदला है-
ये 2 ट्रेनें रहेंगी पूरी तरह से रद्द-
>> सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस (05531) स्पेशल ट्रेन 20 दिसंबर को कैंसिल हैं.
>> अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस (05212) स्पेशल ट्रेन 21 दिसंबर को कैंसिल हैं.
>> अमृतसर सैलदाह एक्सप्रेस (02380) स्पेशल ट्रेन 20 दिसंबर को रद्द रहेगी.
>> अमृतसर डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस (05212) स्पेशल ट्रेन 20 दिसंबर को रद्द रहेगी.
आंशिक रूप से कैंसिल ट्रेनें-
>> नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस (02715) स्पेशल ट्रेन 20 दिसंबर को नई दिल्ली में ही टर्मिनेट हो जाएगी.
>> इसी तरह 22 दिसंबर को अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस (02716) नई दिल्ली से ही शुरू होगी.
>> 08238 अमृतसर कोरबा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 20 दिसंबर को अंबाला से ही शुरू होगी.
कई ट्रेनों का बदल गया रूट
>> ट्रेन नंबर 02903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का 19 दिसंबर को रास्ता बदला गया है. ये ट्रेन बीस-तरनतारन-अमृतसर होते हुए गुजरेगी.
>> ट्रेन नंबर 02904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का 20 दिसंबर को रास्ता बदला गया है. ये ट्रेन अमृतसर-तरनतारन-बीस होते हुए गुजरेगी.
>> ट्रेन नंबर 04649/73 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का 20 दिसंबर को रास्ता बदला गया है. ये ट्रेन बीस-तरनतारन-अमृतसर होते हुए गुजरेगी.
>> ट्रेन नंबर 04650/74 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का 20 दिसंबर को रास्ता बदला गया है. ये ट्रेन अमृतसर-तरनतारन-बीस होते हुए गुजरेगी.
>> ट्रेन नंबर 04651 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का 20 दिसंबर को रास्ता बदला गया है. ये ट्रेन अमृतसर-तरनतारन-बीस होते हुए गुजरेगी.
>> ट्रेन नंबर 02925 बैंड्रा टर्मिनस- अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का 20 दिसंबर को रास्ता बदला गया है. ये ट्रेन बीस-तरनतारन-अमृतसर होते हुए गुजरेगी.