संशोधित नियमावली के लागू होने के बाद अब विशेषज्ञ चिकित्सकों की सीधी भर्ती का रास्ता साफ हो गया.
योगी कैबिनेट से पिछले हफ्ते ‘उत्तर प्रदेश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य नियमावली-2020’ के प्रख्यापन के प्रस्ताव को मंजूरी दी. इससे उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से सीधी भर्ती के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति होगी.
अब उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सीधी भर्ती का रास्ता साफ हो गया है. ये आदेश शनिवार को जारी किया गया. सीधी भर्ती से सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी भी पूरी हो जाएगी.
जानिए कुल पदों के बारे में
जारी आदेश के अनुसार चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में वर्तमान में चिकित्सकों के कुल 19,011 पद हैं.
विशेषज्ञ चिकित्सकों के 8,431 पद.
-एमबीबीएस चिकित्सकों के 10,580 पद सृजित हैं.
-विशेषज्ञ चिकित्सकों के वर्तमान में स्वीकृत 8,431 पदों के स्थान पर केवल 2,922 पद भरे हुए हैं.
– यानी 65 प्रतिशत पद (5,509 पद) रिक्त हैं.
पहले क्या थी व्यवस्था
बता दें कि पहले उत्तर प्रदेश चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा नियमावाली में केवल एमबीबीएस चिकित्सकों की ही सीधी भर्ती का प्राविधान था. विशेषज्ञ चिकित्सकों के सृजित 8,431 स्वीकृत पदों के बावजूद उनकी भर्ती के संबंध में अलग से कोई व्यवस्था नहीं की गई थी.