देश

गुजरात: किसान आंदोलन पर PM मोदी बोले- किसानों को गुमराह करने की कोशिश में लगा है विपक्ष

PM Narendra Modi in Gujarat: कृषि कानूनों (Farm laws) के विरोध में जारी किसान आंदोलन (Farmers Protest) के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने कच्छ के कृषक समुदाय के अलावा गुजरात के सिख किसानों से भी मुलाकात की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज गुजरात (Gujarat) के एक दिनी दौरे पर हैं. कृषि कानूनों (Farm laws) के विरोध में जारी किसान आंदोलन (Farmers Protest) के बीच पीएम मोदी ने कच्छ के कृषक समुदाय के अलावा गुजरात के सिख किसानों से भी मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi in Gujarat) मंगलवार को गुजरात में कुछ परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्‍होंने कच्‍छ में शिलान्‍यास कार्यक्रम में कहा कि कच्‍छ में आज नई ऊर्जा का संचार हो रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कच्छ में धोरडो के किसानों और कलाकारों के साथ संवाद भी किया. मुख्य कार्यक्रम से पहले उन्होंने कच्छ के किसानों के साथ चर्चा भी की. भारत-पाकिस्‍तान

सीमा के पास बसे सिख किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद के लिए आमंत्रित किया गया है. कच्छ (Kutch Farmers) की लखपत तालुका में और इसके आसपास मिलाकर करीब 5,000 सिख परिवार रहते हैं.

> >प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजकल दिल्ली के पास किसानों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है. पीएम मोदी ने कहा कि कृषि सुधारों को लेकर काफी लंबे समय से मांग की जा रही थी कि किसानों को अपनी उपज कहीं भी बेचने की छूट हो. लेकिन अब विपक्ष में बैठे लोग किसानों को गुमराह करने की कोशिश में लगे हुए हैं

> पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 20 सालों में गुजरात ने कई सारी किसानों के हित वाली योजनाएं लागू की हैं. गुजरात उन शुरुआती राज्यों में था जहां पर सोलर एनर्जी को मजबूत करने के लिए काम किया गया.

> पीएम मोदी ने कहा एक समय था जब गुजरात के लोगों की मांग थी कि कम से कम रात में खाना खाते समय तो बिजली मिल जाए. आज गुजरात देश के उन राज्यों में से है, जहां शहर हो या गांव, 24 घंटे बिजली सुनिश्चित की जाती है.

> प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत रेन्युएबल एनर्जी के क्षेत्र में दुनिया में चौथे नंबर पर है. इसके अलावा जलवायु परविर्तन के क्षेत्र में भारत पूरी दुनिया को दिशा दिखा रहा है.

>प्रधानमंत्री ने कहा आज कच्छ देश के सबसे तेज़ी से विकसित होते क्षेत्रों में से एक है. यहां की कनेक्टिविटी दिनों दिन बेहतर हो रही है.

> पीएम मोदी ने कहा कि खावड़ा में रिन्यूएबल एनर्जी पार्क हो, मांडवी में डेसालिनेशन प्लांट हो, और अंजार में सरहद डेहरी के नए ऑटोमैटिक प्लांट का शिलान्यास, तीनों ही कच्छ की विकास यात्रा में नए आयाम लिखने वाले हैं. इसका बहुत बड़ा लाभ यहां के मेरे आदिवासी भाई-बहनों, यहां के किसानों-पशुपालकों, सामान्य जनों को होने वाला है

> प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि कभी वीरान रहने वाला कच्‍छ आज पर्यटकों से गुलजार है

> पीएम मोदी बोले- कुछ लोग कहते थे कि कच्‍छ में विकास नहीं हो सकता, कच्‍छ में आज नई ऊर्जा का संचार हो रहा है.

> पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में सरदार वल्‍लभभाई पटेल को भी श्रद्धांजलि दी. आज सरदार पटेल की पुण्‍यतिथि है.

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com