मिस्टर बेक्टर्स फूड (Mrs Bectors Food) की शेयर बाजार में आज शानदार लिस्टिंग हुई है. कंपनी का शेयर बीएसई (Bombay Stock Exchange) पर 74 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ है. लिस्टिंग के कुछ देर बाद ही शेयर में अपर सर्किट लग गया.
मिस्टर बेक्टर्स फूड (Mrs Bectors Food) की शेयर बाजार में आज शानदार लिस्टिंग हुई है. कंपनी का शेयर बीएसई (Bombay Stock Exchange) पर 74 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ है. लिस्टिंग के कुछ देर बाद ही शेयर में अपर सर्किट लग गया. बता दें IPO के लिए शेयर का प्राइस बैंड 288 रुपए था और बीएसई पर ये 501 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है और शुरुआती कारोबार में ही ये शेयर करीब 601 रुपए के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया.
पहले ही दिन निवेशकों की हुई चांदी
बता दें निवेशकों को इस आईपीओ का अलॉटमेंट मिला होगा उनको आज बंपर फायदा हुआ होगा. लिस्टिंग के बाद इस शेयर ने बाजार में तेज उछाल देखने को मिला और 10 फीसदी के अपर सर्किट के साथ ये 601 रुपए पर पहुंच गया. नए साल के पहले मिस्टर्स बेक्टर फूड के आईपीओ में निवेशकों की चांदी हो गई है. यहां जिन्होंने 1 लाख रुपये लगाए थे, उनका पैसा लिस्टिंग पर ही बढ़कर 2 लाख रुपये से ज्यादा हो गया है.
15 से 17 दिसंबर के बीच खुला था आईपीओ
मिसेज बेक्टर्स फूड स्पेशियलिटीज का आईपीओ 15 दिसंबर को खुला था और 17 दिसंबर को बंद हुआ. इन तीन दिनों के अंदर ये शेयर करीब 198 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इसके अलावा कुछ दिन पहले बर्गर किंग, हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलोजी के आईपीओ ने भी निवेशकों को मालमाल किया.
कंपनी का क्या है प्लान
कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए 540.54 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी इन पैसों का इस्तेमाल राजपुरा स्थित मैन्युफैक्टरिंग यूनिट के विस्तार के लिए करेगी. इसके साथ ही एक नए प्रोडक्शन लाइन की स्थापना भी की जाएगी.
क्या कारोबार करती है कंपनी?
कंपनी Cremica ब्रांड नाम से बिस्किट की बिक्री करती है. इसके साथ ही English Oven ब्रांड नाम से ब्रेड, कुकीज, क्रीम और डाइजेस्टिव बिस्किट भी बनाती है. मैकडोनाल्ड्स (McDonalds), केएफसी (KFC), बर्गर किंग (Burger King) और कार्ल्स जूनियर सहित अन्य क्विक सर्विस रेस्टॉरेंट (QSR) को Mrs Bectors Food Specialities कंपनी बन और ब्रेड सप्लाई करती है.
64 देशों में सप्लाई करती है प्रोडक्ट्स
बता दें कंपनी भारत के 26 राज्यों में अपने प्रोडक्ट्स सप्लाई करती है. इसके अलावा 64 अन्य देशों में भी कंपनी अपने प्रोडक्ट बेचती है. यह QSR को बन सप्लाई करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है. कंपनी को इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 39 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था.