जसप्रीत बुमराह ( jasprit Bumrah) ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को अपना घर बना लिया है. इस मैदान पर तो उनकी गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के मन में खौफ बैठा दिया है
भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने दूसरी पारी में दो बड़े विकेट लिए. इससे पहले उन्होंने पहली पारी में 56 रन देकर चार विकेट लिए थे. इसी के साथ बुमराह ने खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है बुमराह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
कुंबले ने 6 पारियों में इस मैदान पर कुल 15 विकेट लिए, जबकि बुमराह ने 4 पारियों में ही 15 विकेट पूरे कर लिए. मेलबर्न में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में बुमराह और कुंबले के अलावा सूची में अश्विन और कपिल देव भी हैं. दोनों ने 6 – 6 पारियों में 14 विकेट लिए..
बुमराह ने बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले इस मैदान पर एक बार 33 रन देकर 6 विकेट लिए थे तो दूसरी बार 53 रन देकर 3 विकेट लिए.