देश

यदि आपने UK जाने के लिए Air India से कराई है फ्लाइट बुक, तो ऐसे करा सकते हैं इसे रिशिड्यूल

एयर इंडिया के ट्विट (Tweet) के अनुसार जिन यात्रियों ने 1 जनवरी से 7 जनवरी के बीच अपनी फ्लाइट एयर इंडिया से बुक करा रखी है. वह फ्री में वन-टाइम रिशिड्यूलिंग (One-time rescheduling) का फायदा उठा सकते है और आगामी तारीख के लिए अपनी फ्लाइट बुक करा सकते है.

ब्रिटेन (UK) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का नया स्ट्रेन मिलने के बाद सभी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट (International flight) पर भारत सरकार ने 7 जनवरी तक प्रतिबंध लगा दिया है. ऐसे में जिन लोगों ने अपनी टिकट बुक करा रखी थी. उनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे ही यात्रियों की परेशानी को समझते हुए एयर इंडिया (Air India) ने टिकट रिशिड्यूल करने की सुविधा शुरू की है. एयर इंडिया के ट्विट (Tweet) के अनुसार जिन यात्रियों ने  1 जनवरी से 7 जनवरी के बीच अपनी फ्लाइट एयर इंडिया से बुक करा रखी है. वह फ्री में वन-टाइम रिशिड्यूलिंग (One-time rescheduling) का फायदा उठा सकते है और आगामी तारीख के लिए अपनी फ्लाइट बुक करा सकते है.

इस तारीख तक नहीं आएगी ब्रिटेन से फ्लाइट- ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने के बाद केंद्र सरकार ने विमान सेवाओं पर 31 दिसंबर तक रोक लगाई थी. जिसे अब बढ़ाकर 7 जनवरी कर दिया गया है. आपको बता दें ब्रिटेन में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे है. जिसके चलते ब्रिटेन की राजधानी लंदन में एक बार फिर लॉकडाउन लगा दिया गया है.

अन्य देशों ने भी ब्रिटेन की फ्लाइट पर रोक लगाई- भारत के साथ-साथ दुनिया के अन्य देशों ने भी ब्रिटेन से आने-जाने वाली सभी फ्लाइट पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही जो यात्री पिछले दिनों ब्रिटेन की यात्रा करके वापस लौटे है. उनकी कोरोना जांच कराई जा रही है.

अब तक ब्रिटेन से लौटे 20 लोगों में मिला नया स्ट्रेन- मालूम हो कि ब्रिटेन से लौटे अब तक कुल 20 लोग कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए हैं. ये सभी ब्रिटेन वैरिएंट जीनोम की चपेट में मिले हैं. इन सभी को एक कमरे में आइसोलेट कर दिया गया है. मंगलवार को छह व्यक्ति नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए थे. 

नागरिक उड्डयन मंत्री ने कही ये बात- हमारे सहयोगी चैनल सीएनएन-न्यूज 18 को दिए साक्षात्कार में नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि, यूके से आने वाले सभी यात्रियों का आरटी-पीसीआर परीक्षण किया जा रहा है. इसके साथ ही सभी यात्रियों को 7 दिनों के लिए क्वारंटाइन रहना होगा. जो इन नियमों का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com