देश

IDBI बैंक ने शुरू की WhatsApp बैंकिंग, अब 24 घंटे उठा सकेंगे इन सर्विसेज का फायदा

IDBI बैंक की इस सर्विस को एक्टिव करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8860045678 नंबर पर HI लिखकर WhatsApp करना होगा.

देश की चुनिंदा सरकारी बैंक में से एक IDBI बैंक ने अपने ग्राहकों की सहूलियत के लिए WhatsApp बैंकिंग शुरू की है. इस सर्विस के जरिए आप बैंक के बहुत से काम घर बैठे ही WhatsApp की मदद से निपटा सकते है. इस सर्विस को शुरू करने के लिए आपको अपने अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8860045678 पर Hi लिखकर WhatsApp करना होगा. जिसके बाद आपके WhatsApp पर IDBI बैंक की ये सर्विस शुरू हो जाएगी. आइए जानते है IDBI बैंक की इस सर्विस में आप किन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं

IDBI बैंक की WhatsApp बैंकिंग में मिलेगी ये सुविधा- IDBI बैंक की इस सर्विस के जरिए आप अपने अकाउंट का बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट, नजदीकी ब्रांच/एटीएम का पता, सेविंग अकाउंट, एफडी और अन्य जमा पूंजी पर मिलने वाली ब्याज दर, चेक बुक का ऑर्डर और ईमेल के जरिए स्टेटमेंट की सुविधा सहित कई अन्य सर्विस का उपयोग कर सकते हैं.

कैसे शुरू करें WhatsApp बैंकिंग को एक्टिवेट- IDBI बैंक की इस सर्विस को एक्टिव करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8860045678 नंबर पर HI लिखकर WhatsApp करना होगा. जिसके बाद IDBI बैंक की ओर से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. जिसे भरते ही आपके WhatsApp पर IDBI बैंक की WhatsApp बैंकिंग की सर्विस शुरू हो जाएगी.

IDBI बैंक की इस सर्विस में 24X7 मिलेगी सुविधा- IDBI बैंक के चीफ जनरल मैनेजर शरद कामंत के अनुसार IDBI बैंक के ग्राहक WhatsApp बैंकिंग की सुविधा का उपयोग 24X7 उपयोग कर सकते हैं. 

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com