Blackout in Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) की राजधानी इस्लामाबाद सहित अनेक शहरों में रविवार को बिजली आपूर्ति पूरी तरह से अथवा आंशिक तौर पर बहाल (Electricity Stablised in Pakistan) कर दी गई. गृहमंत्री शेख रशीद ने कहा है कि पाकिस्तान की बिजली भारत ने काटी थी ताकि देश की राजधानी दिल्ली के पास हो रहे किसान आंदोलन (Farmer’s Movement in Delhi) से दुनिया का ध्यान हटाया जा सके.
पाकिस्तान (Pakistan) की राजधानी इस्लामाबाद सहित अनेक शहरों में रविवार को बिजली आपूर्ति पूरी तरह से अथवा आंशिक तौर पर बहाल (Electricity Stablised in Pakistan) कर दी गई. इससे पहले विद्युत वितरण प्रणाली में खामी के कारण देश के अनेक शहरों और कस्बों में शनिवार रात बिजली आपूर्ति ठप होने से हर ओर अंधेरा (Blackout in Pakistan) छाया रहा. कई शहरों में आधी रात के बाद लगभग एक ही समय बिजली आपूर्ति बाधित हुई. कराची, रावलपिंडी, लाहौर, इस्लामाबाद, मुल्तान के अलावा कई अन्य शहरों के लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. देश के वहीं, गृहमंत्री शेख रशीद ने कहा है कि पाकिस्तान की बिजली भारत ने काटी थी ताकि देश की राजधानी दिल्ली के पास हो रहे किसान आंदोलन से दुनिया का ध्यान हटाया जा सके.
इन शहरों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था ठीक हुई
पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्री उमर अयूब खान ने कहा कि तकनीकी दल बिजली आपूर्ति बहाल करने के काम में लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद, रावलपिंडी, लाहौर, मुल्तान, कराची और फैसलाबाद जैसे शहरों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से अथवा आंशिक तौर पर बहाल कर दी गई है लेकिन स्थिति सामान्य होने में थोड़ा वक्त लगेगा.
बीती रात कोई खराबी आने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई
खान और सूचना मंत्री शिबली फराज ने संवाददाताओं को बताया कि सिंध प्रांत में गुड्डू बिजली संयंत्र में बीती रात 11.41 बजे कोई खराबी आने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई. उन्होंने कहा कि अभी इस बात का पता नहीं चल सका है कि किस वजह से बिजली आपूर्ति ठप हुई और प्रणाली में आवृत्ति अचानक 50 से गिरकर शून्य हो गई.
शेख रशीद बेतुका विवादास्पद बयान देने के लिए कुख्यात हैं. वह पहले भारत के साथ कई बार परमाणु युद्ध की धमकियां दे चुके हैं. उन्होंने यहां तक दावा किया था कि भारतीय खुफिया एजेंसी पाकिस्तान के नेताओं पर जानलेवा हमले करवा सकती है. इतना ही नहीं, रशीद ने कहा है कि नवाज शरीफ भारत के एजेंट हैं और नरेंद्र मोदी को देश के बाहर जाकर फोन करते हैं.