राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) जिले के शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसानों (Farmers) द्वारा नेशनल हाईवे 48 को जाम किए जाने के विरोध में रविवार को हरियाणा (Hariyanna) और राजस्थान के 35 गांवों के ग्रामीणों की महापंचायत शुरू हो गई है.
राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) जिले के शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसानों (Farmers) द्वारा नेशनल हाईवे 48 को जाम किए जाने के विरोध में रविवार को हरियाणा (Hariyanna) और राजस्थान के 35 गांवों के ग्रामीणों की महापंचायत शुरू हो गई है. बॉर्डर के समीप स्थित पेट्रोल पंप पर 35 गांव के पंच पटेलों की और व्यापारियों की महापंचायत शुरू हुई है, जिसमें किसान आंदोलन कार्यों को हाईवे को खाली करने की मांग की जा रही है. स्थानीय लोगों ने कहा कि किसानों के आंदोलन की वजह से उनके रोजगार और काम धंधे चौपट हो गए हैं, इसके अलावा रूट डायवर्ट होने से गांव में वाहनों का आवागमन बढ़ गया है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है.
महापंचायत में कहा गया है कि किसानों के नेशनल हाईवे जाम करने की वजह से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. उन्होंने कहा कि अगर आंदोलनकारी हाईवे को खाली नहीं करेंगे तो उन्हें मजबूरी में जबरन हाईवे खाली करना पड़ेगा. इसे देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. हरियाणा और राजस्थान पुलिस ग्रामीणों और किसानों के टकराव न हो इसके लिए समझाइश करने में जुटी हुई है और दोनों पक्षों से शांति वार्ता कर समस्या का हल निकालने की बात कही जा रही है.
महापंचायत स्थल पर बुलावा
आंदोलनकारी किसान नेता और पूर्व विधायक अमराराम सहित सय्यक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों को महापंचायत स्थल पर बुलाया गया है, जहां दोनों पक्षों के बीच वार्ता का दौर चल रहा है. दोनों पक्ष बीच का रास्ता अपनाने पर विचार कर रहे हैं. महापंचायत को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि किसान आंदोलन की वजह से उनके गांव में होकर दिन-रात वाहनों का आना-जाना रहता है. इसकी वजह से कई मकानों को वाहनों ने तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया है और लगातार हादसे बढ़ रहे हैं.
इसके अलावा हाईवे पर आवागमन चालू होने के बाद लोगों के व्यावसायिक गतिविधियां नहीं चल पा रही हैं, जिससे उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है. हाईवे पर सभी पेट्रोल पंप बंद पड़े हैं. गांव में बीमार होने पर भी लोग को घूमकर अस्पताल जाना पड़ रहा है. वहीं किसान आंदोलन की वजह से आसपास के क्षेत्र की फसलें भी खराब हो रही हैं और नालों का पानी खेतों में जा रहा है.