मध्यप्रदेश

रीवा : दोस्तों से बातचीत करते युवक को आया अटैक, चंद ही सेकेंड में मौत, सथियों ने सीपीआर देने की कोशिश की

रीवा

जिंदगी और मौत के बीच में एक पतली सी डोर है, जैसे ही वह डोर टूट जाती है, मौत आ जाती है। इसका सटीक उदाहरण मध्य प्रदेश के रीवा से सामने आया है, जहां दोस्तों के साथ बैठकर बात कर रहे युवक अचानक से जमीन पर गिरता है और उसकी मौत हो जाती है। इस घटना को देखकर वह कहावत भी सच साबित हो रहा कि मौत कब-किस रूप में आ जाए, इसका कोई भरोसा नहीं है, क्योंकि कुछ ऐसा ही हुआ रीवा के नौजवान शख्स के साथ, जिसकी दोस्तों के साथ हंसते-बोलते हुए न जाने कब जान निकल गई। वहां मौजूद लोगों को भी पता नहीं चला।

एमपी की रीवा की है घटना

आपको बता दें कि यह घटना रीवा शहर के ही सिरमौर चौराहे की बताई जा रही है। यहां बीते दिन बजरंग नगर निवासी प्रकाश सिंह बघेल चौराहे पर ही स्थित एक दुकान के अंदर अपने दोस्तों के साथ हंसी मजाक कर रहे थे, तभी अचानक से वह जमीन पर गिर गए और मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

सीसीटीवी में वीडियो कैद

जानकारी के अनुसार, यह घटना 20 अक्टूबर की बताई जा रही है, जिसका यह हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया में अब वायरल हो रहा है। बताया गया कि रीवा शहर के युवा व्यापारी विनय सिंह बघेल के भाई प्रकाश सिंह बघेल बीते दिवस दोस्तों के साथ बैठे हुए थे। सभी आपस में मौत जैसी अनहोनी घटना से बेखबर होकर बातचीत कर रहे थे, तभी प्रकाश सिंह बघेल जमीन पर गिर गया। इससे पहले कि उनके दोस्त कुछ समझ पाते, तब तक उसकी मौत हो गई। आनन-फानन में उसके दोस्त उसे अस्पताल लेकर गए, जहां पर चिकित्सकों ने दिल का दौरा होना बताया, जिसके चलते प्रकाश की मौत हुई।

प्रकाश को नहीं थी कोई बीमारी, वर्क आउट भी करता था

विनय सिंह बघेल ने बताया कि मेरा भाई प्रकाश सिंह बघेल पूरी तरह से ठीक था उसे कोई बीमारी नहीं थी। वह रोज वर्कआउट करता था और हेल्दी डाइट लेता था। अचानक उसे अटैक आना हैरानी की बात है। वहीं डॉक्टर यत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि युवक की मौत सडन अटैक से हुई है। कार्डियक अरेस्ट एक आपातकालीन स्थिति है। जिसमें व्यक्ति का दिल अचानक से धड़कना बंद कर देता है, इसलिए इसे सड़न कार्डियक अरेस्ट भी कहते हैं। अगर मस्तिष्क और अन्य अंगों को रक्त की आपूर्ति में कमी का तुरंत इलाज नहीं किया जाता है, तो व्यक्ति बेहोश हो सकता है।

डॉक्टर ने बताया कि इससे विकलांगता आ सकती है, या शायद उसकी मृत्यु भी हो सकती है। जब हृदय अचानक और अप्रत्याशित रूप से रक्त पंप करना बंद कर देता है, तो व्यक्ति में कार्डियक अरेस्ट होता है। और इसकी वजह से मस्तिष्क और अन्य अंगों को रक्त की आपूर्ति में रुकावट आ जाती है।ह्रदय की बीमारी कि वजह से कार्डियक अरेस्ट होना एक आम कारण है। कई बार यह भी संभव है की कार्डियक अरेस्ट बिना किसी चेतावनी के व्यक्ति में अचानक से आ जाए। वंशानुगत कारण भी हो सकते हैं।

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com