लुधियाना
शिक्षा विभाग द्वारा महानगर में एक अध्यापिका (Teacher) को सस्पेंड करने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि जिला शिक्षा विभाग ने सरकारी प्राइमरी स्कूल ग्यासपुरा ब्लाक लुधियाना-1 में हो रही अनियमितताओं की जांच रिपोर्ट के आधार पर मुख्य अध्यापिका निशा रानी को सस्पेंड किया है।
जानकारी के मुताबिक, Teacher द्वारा किसी भी प्रकार का सहयोग न नहीं दिया गया, अध्यापकों का बहलाने और स्कूल रिकार्ड उपलब्ध न करवाते हुए उसे खुर्द-बुर्द करने पर उक्त एक्शन लिया गया है। Teacher निशा रानी मुख्य अध्यापिका सरकारी प्राइमरी स्कूल ग्यासपुरा, ब्लॉक लुधियाना-1 (लुधियाना) को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है। इस दौरान उनका हैड क्वार्टर ब्लॉक प्रइमरी शिक्षा कार्यालय रायकोट (लुधियाना) में होगा। कर्मचारी को नियमानुसार सस्पेंड भत्ता मिलेगा।