देश

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पेपर लीक मामले में ग्राम सचिव परीक्षा की रद्द, जानें डिटेल

HSSC Gram Sachiv Exam 2021: परीक्षा में प्रश्नों के लीक होने का मामला सामने आने के बाद यह फैसला लिया गया है. हरियाणा कर्मचारी आयोग ने नोटिस जारी कर परीक्षा को कैंसिल करने की सूचना दी.

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission, HSSC) ने शनिवार को ग्राम सचिव के 700 पदों के लिए 9 व 10 फरवरी को आयोजित की गई परीक्षा को रद्द कर दिया है. दरअसल, परीक्षा में प्रश्नों के लीक होने का मामला सामने आने के बाद यह फैसला लिया गया है. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार की जानकारी में आया है कि कुछ निजी कॉलेजों और अन्य संस्थानों में मोबाइल उपकरणों पर प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी पाई गई हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने लिखित परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है.

आयोग ने जारी की नोटिस

आयोग द्वारा जारी एक नोटिस में कहा गया है, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) लिखित परीक्षा (OMR आधारित) सूचना दिनांक: 04.12.2020 जो हिंदी और अंग्रेजी के विभिन्न प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई थी और साथ ही ग्राम सचिव के पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करने के बारे में आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की गई थी. इन पदों (Gram Sachiv Cat. No. 01 advt. no. 09/2019) के लिए 09.01.21 (सुबह और शाम की पाली) और 10.01.21 (सुबह और शाम की पाली) में आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा रद्द कर दी गई है. असुविधा के लिए खेद है.”

इस बीच कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि परीक्षा को रद्द करके सरकार ने अपनी गलती को स्वीकार कर लिया है. इसके साथ ही उन्होंने एफआईआर दर्ज करके स्वतंत्र जांच की भी मांग की. उन्होंने अभ्यर्थियों को क्षतिपूर्ति के तौर पर 5 हजार रुपये देने की भी बात कही. हरियाणा कांग्रेस की प्रमुख कुमारी सैलजा ने भी कहा कि ग्राम सचिव परीक्षा को कैंसिल करके सरकार ने यह स्वीकार किया कि इस मामले में फ्रॉड हुआ है.

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com