देश

Sarkari Naukri: ग्रेजुएट के लिए सरकारी नौकरी का मौका, जानें पूरी डिटेल

Sarkari Naukri: भारत सरकार टकसाल में निकली इन भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

स्नातक कर चुके युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका है. केंद्र सरकार की मिनी रत्न कंपनी भारत प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड (एसपीएमसीआईएल) के कोलकाता स्थित भारत सरकार टकसाल (आईजीएम) में कई पदों पर भर्तियां निकली हैं यहां जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, जूनियर टेक्निशियन और अन्य के कुल 54 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं.

इस तारीख से शुरू होगा आवेदन

भारत सरकार टकसाल में निकली इन भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.इच्छुक अभ्यर्थी 20 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 19 फरवरी है. इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी

भारत सरकार टकसाल (आईजीएम) की ओर से जारी नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ लें.

इन पदों पर भर्तियां

यहां सुपरवाइजर, जूनियर असिस्टेंट और जूनियर टेक्निशियन सहित कई पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट या डिप्लोमा होना अनिवार्य है.

भर्तियों का ब्यौरा

सुपरवाइजर – 10 पद

एनग्रेवर III – 6 पद

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट- 12 पद

जूनियर बुलियन असिस्टेंट- 10 पद

जूनियर टेक्निशियन- 16 पद

ऐसे करें आवेदन

इन पदों पर के लिए इच्छुक अभ्यर्थी igmkolkata.spmcil.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इस आधार किया जाएगा चयन

सुपरवाइजर और एनग्रेवर III के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. जूनियर ऑफिस असिस्टेंट और जूनियर बुलियन असिस्टेंट के पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा और टाइपिंग स्पीड टेस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा. वहीं जूनियर टेक्निशियन के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और ट्रेड टेस्ट के आधार पर होगा.

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com