देश

अडाणी टोटल गैस और टोरेंट गैस ने IGX में किया निवेश, खरीदी 5-5 फीसदी हिस्सेदारी

नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) अडाणी टोटल गैस और टोरेंट गैस दोनों भारतीय गैस एक्सचेंज (आईजीएक्स) के पहले रणनीति निवेशक बन गये हैं। दोनों ने आईजीएक्स में पांच-पांच प्रतिशत हिस्सेदारी की खरीद की है। भारतीय ऊर्जा एक्सचेंज (आईईएक्स) ने इसकी जानकारी दी।

अडाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) और टोरेंट गैस (Torrent Gas) दोनों इंडियन गैस एक्सचेंज (Indian Gas Exchange) के पहले स्ट्रेटेजिक इन्वेस्टर्स बन गए हैं. दोनों ने आईजीएक्स में पांच-पांच फीसदी हिस्सेदारी की खरीद की है. इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (Indian Energy Exchange) ने इसकी जानकारी दी.

क्या है इंडियन गैस एक्सचेंज 
इंडियन गैस एक्सचेंज (IGX) देश का पहला ऑथराइज्ड गैस एक्सचेंज है और इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) का हिस्सा है. आईईएक्स ने एक बयान में कहा कि दो अग्रणी गैस कंपनियों के साथ आईजीएक्स की साझेदारी भारत के गैस बाजार के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी. आईईएक्स ने शुक्रवार को आईजीएक्स की हिस्सेदारी के पहले रणनीतिक विनिवेश की घोषणा की.

एनर्जी मिक्स में बढ़ेगी गैस की हिस्सेदारी
आईजीएक्स के डायरेक्टर राजेश के मेदिरत्ता ने बयान में कहा, ”आईजीएक्स भारत के गैस बाजार के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रयासरत है. यह एनर्जी मिक्स (Energy Mix) में गैस की हिस्सेदारी छह फीसदी से बढ़ाकर 2030 तक 15 फीसदी करने के सरकार के दृष्टिकोण के अनुकूल है.”

अडाणी टोटल गैस लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुरेश पी मंगलानी ने बयान में कहा, ”भारत के एनर्जी मिक्स में प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए अडाणी टोटल गैस इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने को प्रतिबद्ध है.”

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com