रीवा में सीएम शिवराजसिंह चौहान ने मंगलवार को गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में CM ने कहा कि रीवा की सुपारी कलाकृतियां दुनिया भर में भेजी जाएगी। उन्होंने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के एरियर्स की एक-एक पाई भुगतान करने का आश्वासन दिया। समारोह में सुरक्षा बलों ने आकर्षक और परेड का प्रदर्शन किया गया। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश और प्रदेश के विकास को चित्रित करती हुई विभिन्न विभागों की आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गई।
मुख्यमंत्री ने कहा, स्वरोजगार और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। नगरों के साथ-साथ गांवों के विकास के लिए पांच वर्षीय कार्ययोजना तैयार की जा रही है। रीवा प्रदेश का गौरवशाली जिला है। इसके विकास में कोर कसर नहीं रहेगी। कोरोना संकट में प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं का रिकाॅर्ड उपार्जन हुआ। इसमें रीवा का बड़ा योगदान था। धान उपार्जन में भी रीवा प्रदेश के पांच प्रमुख जिलों में शामिल है। गेहूं और धान के लिए रीवा के किसानों को एक हजार करोड़ रुपए की राशि प्रदान की गई है। रीवा में सुपारी से कलाकृति बनाने की अनूठी कला और विशिष्ट सुंदरता आम है। इन्हें पूरी दुनिया में बेचने की व्यवस्था की जाएगी। इनका उत्पादन बढ़ाने से स्थानीय स्तर पर रोजगार और जिले का आर्थिक विकास होगा।
माफिया से आठ हजार करोड़ रुपए की जमीन मुक्त कराई
मुख्यमंत्री ने कहा, सरकारी सेवकों का वेतन नियमित किया गया। उनकी एरियर्स की राशि का भी पाई-पाई भुगतान किया जाएगा। रीवा सहित पूरे विंध्य क्षेत्र के विकास के प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए कार्ययोजना बना ली गई है, जिस पर तेजी से काम किया जाएगा। विकास कार्यों के साथ भू-माफिया, खनन माफिया, नशे का कारोबार करने वाले, चिटफंड कंपनी बनाकर जनता को लूटने वाले और बेटियों से अभद्रता करने वालों और धर्मान्तरण कराने वाले को मध्यप्रदेश की धरती पर नहीं रहने दिया जाएगा। प्रदेश में माफियाओं के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। मिलावट करने वालों को भी नहीं छोड़ा जाएंगा। माफियाओं के कब्जे से आठ हजार करोड़ रुपए की कीमत की जमीन मुक्त कराई गई है।
परेड में पुलिस लाइन प्रथम
एसएएफ ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों व पुलिस बल को पुरस्कृत किया। समारोह में भाग लेने वाली परेड में प्रथम स्थान पुलिस लाइन की दूसरी नवमी व पच्चीसवीं संयुक्त बटालियन को मिला जबकि दूसरे स्थान पर महिला पुलिस बल रहा। कार्यक्रम में आकर्षक चलित झांकियों का प्रदर्शन भी हुआ जिसमें खनिज विभाग द्वारा निर्मित झांकी में एक जिला एक पहचान सुपाड़ी के गणेश जी की झलक प्रस्तुत की गई।
चलित झांकी का प्रथम पुरस्कार ई-गवर्नेंस सोसायटी एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र को प्राप्त हुआ तथा दूसरे स्थान पर नगर निगम व तीसरे स्थान पर केन्द्रीय जेल की झांकी रही। मुख्यमंत्री चौहान ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यालयीन छात्रों को भी पुरस्कृत किया। प्रथम पुरस्कार के तौर पर दस हजार रुपए पीके स्कूल को, दूसरे पुरस्कार में पांच हजार रुपए ज्योति स्कूल को तथा तीसरे पुरस्कार के तौर पर तीन हजार रुपए गायत्री विद्या मंदिर नेहरू नगर को मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत किए गए। मुख्यमंत्री ने जिले के अधिकारियों, कर्मचारियों व विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री निवास पर ध्वजारोहण
भोपाल में गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी ने ध्वजारोहण किया। रस्तोगी ने निवास कार्यालय के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।