UP Panchayat Chunav: बीजेपी के पंचायत चुनाव प्रभारी विजय बहादुर पाठक कहते हैं कि पंचायत स्तर पर बीजेपी ने जो काम किया है, वो लोगों के जेहन मे है और इसलिए जमीन पर सभी लोग बीजेपी के साथ हैं.
एक तरफ किसान आंदोलन तो दूसरी तरफ पंचायत चुनाव (Panchayat Election 2021) को देखते हुए बीजेपी (BJP) के नेता और कार्यकर्ता लगातार काम कर रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष से लेकर पार्टी के सभी बड़े नेताओं का दौरा चल रहा है. इस बीच पंचायत की टोली और बीजेपी के संगठनात्मक मंडलों के बीच बैठक शुरू हो गई है. आज से शुरू हुई बैठक में क्षेत्रीय पदाधिकारियों, जिला प्रभारियों, जिलाध्यक्षों का महत्वपूर्ण रोल होगा. ये सभी लोग संगठन के 1600 ग्रामीण मंडलों मे बैठक कर पंचायत चुनाव की तैयारियों मे अपना योगदान देंगे.
कार्यकर्ता बैठकों के माध्यम से लोगों को जोड़ेंगे: विजय बहादुर पाठक
पंचायत चुनाव प्रभारी विजय बहादुर पाठक कहते हैं कि पंचायत स्तर पर बीजेपी ने जो काम किया है, वो लोगों के जेहन मे है और इसलिए जमीन पर सभी लोग बीजेपी के साथ हैं. कार्यकर्ता सभी जगह बैठकों के माध्यम से लोगों को अपने बीच लाएंगे, जिससे बीजेपी को भी मजबूती मिलेगी और पंचायत चुनाव में जीत भी हासिल होगी.
आरक्षण लिस्ट का इंतजार
गौरतलब है कि पंचायत चुनाव मे आरक्षण को लेकर देरी हो सकती है. गांवों में ग्राम प्रधान, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्यों के लिए आने वाली आरक्षण सूची का इंतजार किया जा रहा है. सबकी नजर इस पर टिकी हुई है. दरअसल आरक्षण सूची के बिना प्रत्याशी का चयन नहीं हो सकता है. सूची आने के बाद ही साफ होगा कि कौन सी ग्राम सभा में किस जाति के लिए चुनाव लड़ने को सीट आरक्षित है?
पहले माना जा रहा था कि 22 जनवरी तक ये लिस्ट आ जाएगी लेकिन अब तक कोई आरक्षण सूची जारी नहीं हुई है. फिलहाल आरक्षण को लेकर ये माना जा रहा है कि कमोबेश 1995 वाली स्थिति होगी. 15 फरवरी तक आरक्षण लिस्ट आने के कयास लग रहे हैं.